Breaking
9 Nov 2025, Sun

श्रीराम मंदिर निर्माण महासंपर्क अभियान एवं निधि संग्रह खंड बरघाट कार्यालय का हुआ शुभारंभ

सिवनी। अयोध्या में बनने जा रहे भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण हेतु संपर्क एवं निधि संग्रह अभियान खंड कार्यालय का शुभारंभ वार्ड क्रमांक 14 बी एड कॉलेज के पास ,एस बी आई ग्राहक सेवा केंद्र के बाजू में मेन रोड बरघाट में क्षेत्रीय संत एवं प्रवचन कार पंडित नर्वदेश्वर महाराज के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं भगवान श्रीराम के पूजन अर्चन के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, राम भक्त एवं मातृशक्ति उपस्थित रही।
बरघाट खंड के अभियान प्रमुख गौरव विसेन द्वारा बताया गया कि विश्व हिंदू परिषद के मार्गदर्शन में चलने वाले इस महाअभियान के विधिवत संचालन हेतु बरघाट खंड को एक नगर तीनों उपखंडों तथा 14 मंडलों में बांटा गया है। खंड के अंतर्गत आने वाले सभी 126ग्रामों में समय दानी कार्यकर्ताओं जिन्हें रामसेवक के नाम से जाना जाएगा द्वारा घर-घर संपर्क कर भगवान श्रीराम के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाया जावेगा तथा मंदिर निर्माण हेतु धन संग्रह भी किया जावेगा।सभी स्तरों पर कार्यकारिणियों का गठन कर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां दी जा रही हैं।
सभी धर्म प्रेमी जनों एवं राम भक्तों से अभियान के साथ जुड़ कर भव्य श्री राम मंदिर निर्माण में श्रद्धा पूर्वक अधिकतम दान एवं सहयोग देने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *