Breaking
9 Nov 2025, Sun

सिवनी में क्रिकेट मैच ऑनलाइन सट्टा खिलाते जबलपुर के तीन गिरफ्तार

सिवनी। धूमा पुलिस ने क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा खिलाते जबलपुर के तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 9500 नकद, एक लैपटॉप , 11 मोबाइल सहित अन्य सामग्री जब चुकी है तीनों आरोपितों के खिलाफ सट्टा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक द्वारा अवैध गतिविधियो के नियंत्रण व वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपूसे एवं समस्त अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ) को दिये गये है। इसी अभियान के तहत। दिनाक 08 जनवरी 2021 को थाना प्रभारी धूमा को मुखबिर से सूचना मिली कि धूमावती मंदिर के पास अमित अग्रवाल के घर के पीछे बाड़े में कुछ लोग मोबाईल के माध्यम से क्रिकेट मैच पर पैसो का दांव लगाकर हार – जीत की बांजी लगा रहे है । उक्त सूचना पर अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ) लखनादौन आर.एन. परतेती द्वारा थाना प्रभारी धूमा को तत्काल कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया । थाना प्रभारी धूमा मय पुलिस टीम के आरोपियों की पतासाजी हेतु रवाना हुए। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए गए स्थान धूमावती मंदिर के पास अमित अग्रवाल के मकान के पीछे बाडे में घेराबंदी कर दबिश की गई . जहाँ पर पेड़ के नीचे टेबल लगाकर 03 व्यक्ति को मोबाईल पर लोगों से लगातार बात करते हुए क्रिकेट मैच पर रुपयों का दांव लगाकर सट्टा खिलाते पाये गए। उक्त सभी लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उनके द्वारा वर्तमान में चल रही बिग बैस क्रिकेट लीग पर लोगों से आनलाईन सट्टा लगवाकर रुपयों का दांव लगाना बताया गया। जिस पर थाना धूमा में उक्त आरोपियों के विरुध्द अपराध क्र . 05/2021 धारा 4 ( क ) सट्टा अधिनियम का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। पकड़े गए सटोरिये जितेश गुप्ता निवासी बाजनमठ मंदिर शास्त्री नगर तिलवारा जबलपुर, आकाश सोनी निवासी मदर टेरेसा नगर थाना माढोताल जबलपुर, हितेश रजक निवासी गुप्तेश्वर रोड थाना गोरखपुर जबलपुर निवासी है। जिसमें जप्त सम्पती में नगद 9,500 / – रुपये 01 लैपटॉप कीमत 30,000 रुपये, 11 मोबाईल कीमत 70,000 रुपये, 01 कैल्कुलेटर हिसाब पर्ची। कुल मशरुका : – 1,09,500 रुपये बरामद किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *