Breaking
9 Nov 2025, Sun

कोरोना : जिले में वैक्सीन का सेशन साईट पर प्रत्यक्ष रूप किया गया ड्रायरन

सिवनी। कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशन में शुक्रवार 8 जनवरी को जिला टीकाकरण अधिकारी जिला सिवनी डॉ लोकेश चौहान के नेतृत्व में कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा हेतु लगाए जाने वाले वैक्सीन का सेशन साईट पर प्रत्यक्ष रूप ड्रायरन किया गया। जिले में पूर्व निधार्रित 4 सेशन साईट जनरल नर्सिग ट्रेनिंग सेंटर जिला चिकित्सालय परिसर सिवनी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोपालगंज, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छपारा एवं सामुदायिक केन्द्र धनौरा पर ड्रायरन कार्यक्रम मानक अनुसार संपन्न हुआ। ड्रायरन अंतर्गत सभी सेशन साईट पर गार्इडलाईन अनुसार तीन कमरे क्रमश: प्रतीक्षा कक्ष, वैक्सीनशन कक्ष तथा आबजर्वेशन कक्ष निर्धारित किए गए तथा चयनित 25 हितग्राहियों के साथ मॉकड्रिल प्रक्रिया सम्पन्न की गई।

सेशन साईट पर जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर में ड्रायरन की प्रक्रिया:- प्रवेश द्वार पर एनसीसी कैडेट द्वारा सभी हितग्राहियों का टेमप्रेचर लिया जाकर मास्क चैक कर हैंड सेनेटाईस कराया गया। उनके आईडी व मैसेज चैक कर उन्हे वेटिंग रूम में भेजा गया।वेटिंग रूम में भी अन्य एनसीसी ऑफिसर सिवनी की भी डयूटी पुनः आईडी व दी गई लिस्ट से मिलान करने के पश्चात सभी हितग्राहीयों को डिस्टेंस मेंटेंन करते हुए प्रतीक्षा हॉल में बैठाया गया बारी-बारी से वैक्सीनेशन कक्ष में भेजने की व्यवस्था की गई।

वैक्सीनेशन कक्ष में वेक्सीनेशन ऑफिसर 2 की भूमिका में उपस्थित अधिकारी द्वारा कोविन पोर्टल में दर्ज हितग्राहियों का सत्रानुसार सत्यापन किया गया। उनकी आईडी व मोबाईल पर मैसेज चेक किया जाकर उन्हे वैक्सीनेशन हेतु वैक्सीनेटर के पास भेजा गया। वैक्सीनेशन कक्ष में मौजूद वैक्सीनेटर ऑफिसर द्वारा सूची में हितग्राही का नाम सर्च कर टीकाकृत कर पोर्टल में एन्ट्री की गई। टीकाकरण के पश्चात सभी हितग्राहियों को कोई प्रतिकूल प्रभाव होने पर उसकी सुरक्षा की जा सके इस उददेश्य से 30 मिनिट बैठने के लिए आबर्जवेशन कक्ष में भेजा गया जहॉ डयूटी में तैनात ऑफिसर द्वारा सभी टीकाकृत हितग्राहियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए व्यवस्थित बैठने को कहा गया।

ऑब्जर्वेशन कक्ष के अंदर तथा बाहर एक और ऑफिसर क्रमाक 5 द्वारा कक्ष के अंदर हितग्राहियों की मदद व बाहर हितग्राहियो में सोशल डिस्टेंस बनाए रखने भीड़ एकत्र न होने उनकी समस्याओं का निदान करने की व्यवस्था की गई। कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा भी प्रातः 10.30 बजे जिला नर्सिंग सेंटर पर आयोजित सेशन साईट का का निरीक्षण कर सम्पूर्ण प्रक्रिया का अवलोकन किया गया। उन्होंने हितग्राहियों से भी चर्चा की साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित डीपीएम दिनेश चौहान, डीसीएम संदीप श्रीवास, प्रभारी आरआईडीएम धीरज पाल डीपीएमयू से आदेश मालवीय, रविन्द्र मर्सकोले, विजय डहेरिया उपस्थित थे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *