सिवनी। कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशानुसार खाद सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अंतर्गत खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में विगत 7 जनवरी को थाना लखनवाडा अंतर्गत दो खाद्य विक्रेता के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई। ग्राम सिंघोड़ी निवासी खाद्य विक्रेता रूपसिंह सूर्यवंशी एवं बसंत सूर्यवंशी के प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ मिर्ची एवं अन्य खाद्य पदार्थों के नमूने जांच हेतु राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए थे जिनकी जांच में अखाद्य रंग पाया गया। जोकि मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक एवं असुरक्षित पाए जाने पर दोनों खाद्य पदार्थ विक्रेताओं पर थाना लखनवाडा मैं एफआईआर दर्ज कराई गई।