सिवनी। शासन एवं कलेक्टर महोदय से प्राप्त निर्देशानुसार 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों को वैक्सीन की दोनो डोज लगवाने के उद्देश्य से 13 दिसम्बर 2021 को प्रातः 08.00 बजे से शाम 05.00 बजे तक नगर के 08 टीकाकरण केन्द्रों में एवं डोर-टू-डोर जाकर महावैक्सीनेशन अभियान चलाया जावेगा।
नगरपालिका द्वारा अपील की जाती है कि जो लोग वैक्सीनेशन हेतु शेष छूट गये है जल्द से जल्द वैक्सीनेशन करवाकर स्वयं को व परिवार को सुरक्षित करें एवं सभी कोविड-19 नियमों का पूरी तरह से पालन करें मास्क लगाये, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें।
टीकाकरण केंद्र में निम्नानुसार है –
1. शास. पॉलीटेकनिक कॉलेज
2. मिशन हायर सेकेन्ड्री स्कूल सिवनी
3. शास. उर्दू प्राथ. शाला मेजर ध्यानचंद वार्ड
4. शास. तिलक माध्यमिक स्कूल
5. शास स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय भैरोगंज सिवनी।
6. शास नेताजी सुभाषचंद्र बोस कन्या महाविद्यालय सिवनी।
7. डी.पी. चतुर्वेदी महाविद्यालय बारापत्थर सिवनी
8. जिला चिकित्सालय सिवनी।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

