सिवनी। नगर मे घटती हरियाली और जल स्रोत पर जिला प्रशासन एवं नगर पालिका परिषद सिवनी को गंभीर होना पड़ेगा साथ हि जनप्रतिनिधि को इस हेतु ठोस पहल करने कि महती आवश्कता है आज नगर मे हरियाली क क्षेत्र मात्र मंदिर -मठों और कुछ ही स्थानो पर हरियाली देखने को मिल रही और जगह जगह विकास के नाम पर कंक्रीट से हो रहै सड़क, नालियों और पुलिया के कारण पानी क भूमिगत संग्रहण कम होते जा रहा है जिसके कारण भूमि क जल स्तर हर वर्ष गिरते जाना बहुत बड़ा संकट बढ़ते जा रहा है वही हर वर्ष तालाबो, सार्वजनिक कुंओं व अन्य जल स्रोतो के संरक्षक के नाम पर लाखो-करोडो रूपए बर्बाद हो रहै है जौ भ्रष्टाचार कि भेट चलने पर मात्र लीपा पोती होती है अब समय आ गया कि नगर वासियो को आगे आना होगा और जिला नगरीय प्रशासन एवं नगर पालिका परिषद सिवनी को इसके लिऐ ठोस कार्ययोजना बनाकर जन मानस को जोड़कर इनका संरक्षण और जीर्णोद्धार करना होंगा नही तो पानी के लिऐ ताहि माम मच जायगा इसके लिऐ स्थानीय जनप्रतिनिधि सासंद एवं विधायको को चाहिए कि सिवनी मे विकास के नाम पर ऊंठ के मुंह मे जीरा से भी काम हुए कम से कम इस और विशेष ध्यान देकर उनको आगे आना चाहिए।
जल स्रोतो एवं पर्यावरण पर कार्यरत सामजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी कश्यप ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अपील कि है कि कोरोना महामारी जेसे अन्य समस्याओ ने नगर मे हरियाली ठोस ना होने पर जौ आक्सीजन कि समस्याओ ऩे जो त्रासदी झेली है और झेल रही है उसके लिऐ भी हर नागरिको को स्वयं अपने निवास पर कम से कम दो पौधे लगाना अतिआवश्यक हो गया है जिससे उन्हे स्वयं लाभ मिलेगा और नगर भी हरियाली से आच्छादित होंगा और अपना नगर सौंदर्य बनेगा
लक्ष्मी कश्यप ने बताया कि इस संदर्भ पर उन्होने तत्कलीन आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं वर्तमान प्रबंध संचालक विपरण संघ वरिष्ठ अधिकारी पी. नरहरि (आई. ए. एस.) से भी गत दिवस इस विषय पर चर्चा कि और सिवनी के समस्त जल स्रोतो जेसे तालाब, सार्वजनिक कुआ बावली एवं नदियो को स्वच्छ, जीर्णोद्धार हेतु मे सहयोग कि मांग कि है
उल्लेखनीय है कि अमृत-2.0योजना प्रारंभ मे जल संग्रहण पर कार्य योजना प्रदेश स्तर पर नगरीय निकाय हेतु बनाई गई इसने प्रदेश के सभी 407 नगरी निकायों को शामिल किया गया जिसके लिऐ सरकार 22 हजार करोड़ क प्रवधान रखा और जिसके लिऐ जल प्रबंधन, जल संरक्षण और पानी के रियूज पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है साथ हि वाटर मैनेजमेंट प्लान बनाकर हर नागरिको को प्रेरित कर जोड़ा जायगा स्वयं वर्तमान नगरीय प्रशासन आयुक्त निकुंज श्रीवास्तव ऩे सरकार कि पहल पर नगरीय प्रशासन द्वारा किये जा रहै कार्य से अवगत कराया इसी कार्ययोजना पर पर नगरो मे पार्क और हरियाली पर विशेष फोकस किया गया है अब देखने कि विगत वर्षो द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान कि पहल पर सरकार ने जो तालाबो के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यकरण कार्य के साथ साथ जो रिकार्ड तोड़ पौधारोपण कार्य हुए जौ अतिशयोक्ति के रूप मे बहुत चर्चित हुए और जो राशि तालाबो के लिऐ खर्च होनी थी वो कही भ्रष्टाचार्य के कार्यो, नेताओ और अधिकारियो को चढ़ गई जौ उद्देश के लिऐ निकले राशि टाय टाय फिश होगई कही इस वार भी यैसा ना हो सरकार के शीर्ष नेतृत्व और वरिष्ठ अधिकारी को इस कार्य मे स्थानीय प्रबुद्ध नागरिको, सामजिक संघठनों और कार्ययोजना मंडल के प्रतिनिधि के साथ एक निर्माण कार्य निगरानी समिति क गठन करना होंगा जिसमे पत्रकारो को भी शामिल किया जाए तब जाकर बनी अमृत 2योजना सार्थक हो पाएगी।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।