सिवनी। जिले में चल रहे अवैध गौ तस्करी के खिलाफ कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक श्री रामजी श्रीवास्तव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमति पारूल शर्मा के द्वारा कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त हुए। मुखबिर सूचना मिली कि कंटेनर क० एचआर 67 ए 7353 वाहन में लखनादौन की ओर से नागपुर की ओर अवैध गौवंश भरकर साथ में वाहन केटा क० एमपी 04 सीबी 2867 में गौवंश तस्कर वाहन के आगे आगे पायलेटिंग करते हुए पुलिस की उपस्थिति की सूचना पीछे चल रहे कंटेनर वाहन के चालक को देने के लिये योजनाबद्ध तरीके से गौवंश तस्करी करते हुए नागपुर कत्लखाना कत्ल करने ले जा रहे है जो हमराह स्टाफ के परतापुर ओव्हर ब्रिज के ऊपर जबलपुर नागपुर हाईवे रास्ता में जाम लगाया गया।
जो दौरान चेकिंग में क्रेटा क० एमपी 04 सीबी 2867 को रोका और कंटेनर क्र० एचआर 67 ए 7353 को आते दिखा जिसे बामुश्किल रूकवाया गया। जिसकी तलाशी लेने पर कटेनर मे 63 नग मवेशी क्रूरता एवं निर्दयतापूर्वक रस्सीयों से गले एवं सींग पैर में बांधकर ठूस ठूसकर भरे हुए मिले। जिनकी चारा पानी की व्यवस्था नहीं थी। जो गिनती करने पर 47 नग बैल 16 नग नाटा एवं 02 बैल छत अवस्था मे पाये गये कुल 63 नग मवेशी मिलने पर विधिवत कार्यवाही उपरांत अपराध क्रमांक 120/23 धारा 4,6,9 गोवंश अधिनियम, 6(ग), 7,10,11 म.प्र. कृषक पशु अधिनियम एवं 11(घ) पशुक्रूरता अधिनियम, 120बी भादवि 66/192 एम. व्ही एक्ट, कायम कर विवेचना में लिया गया।
नाम आरोपी 01. अनीस पिता शेख चांद निवासी जहागीराबाद भोपाल, 02. उजेब कुरेशी पिता हाजी कुरैशी निवासी जहांगीराबाद भोपाल 03 अजहर कुरेशी नि. जहागीराबाद भोपाल, फरार आरोपी रशीद खान निवासी सारंगपुर राजगढ़
जप्ती :- 01 कंटेनर क्रमांक एच. आर 67ए 7353. 02 क्रेटाक्रमांक एमपी04 सीवी 2867, 03 पशु 63 नग, चार मोबाईल फोन
सरहनीय कार्य – निरीक्षक महोदव नागोतिया, सउनि संजय यादव, सउनि संतोष वैन प्रआर तिलक, आर. अजय मिश्रा ब्रजेश गुलाब, राजेन्द्र, राजकुमार अजय धुर्वे चालक इरफान, 100 चालक का विशेष योगदान रहा।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।