मध्य प्रदेश शिक्षा सिवनी स्वास्थ्य

नगर परिषद केवलारी की टीम सुबह-सुबह पहुंची चांदनी चौक और,,,

सिवनी। विकासखंड केवलारी में बुधवार सुबह लगभग 8:30 बजे नगर परिषद की टीम नगर के खेरमाई मंदिर के समीप ताम्रकार मास्साब के घर के सामने चांदनी चौक में पहुंची। नगर की टीम ने वहां रहने वाले नागरिकों को स्वच्छता के विषय में जागरूक किया।

बुधवार को सुबह पहुंची टीम ने फ्लेक्स लगाकर स्वच्छता अभियान के तहत गीला, सूखा कचरा कहां किस प्रकार से और किस डिब्बे में डालना चाहिए व अपने आसपास स्वच्छता किस तरह से बनाए रखना चाहिए तथा साफ-सफाई के महत्व संबंधित आदि जानकारी दी।

सीएमओ केवलारी शिव कुमार बघेल ने बताया नगर में साफ-सफाई की जिम्मेदारी एक और जहां प्रशासन की है वही लोगों की भी है। घरों से निकलने वाले कचरे को प्रथक प्रथक कर उन्हें प्रथक प्रथक बॉक्स में डाले जाने की बात भी बताई। ताम्रकार मास्साब के निवास के सामने चांदनी चौक में नगर परिषद की टीम ने स्वच्छता के बैनर तले लोगों को साफ-सफाई की समझाइश दी। इस मौके पर आसपास के रहवासियों में गुरु प्रसाद तिवारी, रामाशंकर ताम्रकार, रमाकांत त्रिपाठी, मंजन नामदेव, सचिन नामदेव, भोला नामदेव, आदर्श, मणि आदि बच्चे महिलाएं बड़ी संख्या में मौजूद थी।

स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत नगर परिषद केवलारी के सीएमओ शिव कुमार बघेल और उपयंत्री संजय कैथवास के मार्गदर्शन में चलाया जा रहे स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत आज पटेली मोहल्ला ताम्रकार सर के घर के सामने नगर वासियों के मध्य जाकर के उन्हें अपने धन्यवाद मध्य प्रदेश के तहत अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने के लिए और इधर-उधर कचरा ना फेंके इसके लिए राहवासियों को उनके बीच जाकर के समझाइश दी गई। और स्वच्छता एप के बारे में भी बताया गया और डाउनलोड भी करवाया गया और उनको यह भी बोला गया कि जो भी आप की शिकायतें हो इस स्वच्छता एप के तहत आप अपना शिकायत दर्ज कर सकते हैं जिसका नगर परिषद किस तरफ से 24 घंटे के अंदर आपकी शिकायत का निराकरण कर दिया जाएगा जिसमें टीम सिविक रिसोर्स मैनेजमेंट की तरफ से प्रोजेक्ट मैनेजर अजय धामने जी और झोन इंचार्ज मिथलेश सिंह और टीम इंचार्ज पवन यादव और बाकी टीम के मेंबर श्रद्धा राय प्रतिभा जंघेला डॉली विश्वकर्मा प्रशांत वंशकार अमन कनासिया सभी लोग उपस्थित रहे।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *