सिवनी। महिला पतंजलि योग समिति सिवनी द्वारा नव वर्ष में फुटबॉल स्टेडियम में आज बुधवार से सात दिवसीय निशुल्क योग शिविर का शुभारंभ किया गया।

भारत स्वाभिमान की महामंत्री श्रीमती अनुराधा सिंह ठाकुर के द्वारा आज प्रथम दिवस पर सभी योग साधकों को विशेष योग का अभ्यास करवाया गया। साथ ही बताया गया कि कोरोना त्रासदी से प्रत्येक व्यक्ति के मन मस्तिष्क में उत्पन्न चिंता, तनाव व निराशा के अंधकार को सिर्फ योग प्राणायाम व मेडिटेशन के द्वारा ही दूर किया जा सकता है।आज से आरंभ इस शिविर में समिति की अध्यक्ष श्रीमती सरिता ओझा, संरक्षिका श्रीमती उषा शर्मा , कोषाध्यक्ष चित्रा सूर्यवंशी, महामंत्री श्वेता मिश्रा, सोशल मीडिया प्रभारी सुश्री निकिता मिश्रा, तहसील प्रभारी सुश्री कलावती वायकर, तहसील संगठन मंत्री श्रीमती किरण सक्सेना सहित भाई हरिशंकर साहू, घनश्याम अग्रवाल, नेमा, ओम प्रकाश, सुनील सूर्यवंशी व अन्य योग साधक भाई-बहन उपस्थित थे। अनुराधा सिंह ठाकुर ने अधिक से अधिक नागरिकों से अपने बेहतर स्वास्थ्य, निरोगी काया के लिए योग करने स्टेडियम पहुँचने की बात कही है।