क्राइम मध्य प्रदेश राजनीति सिवनी

केवलारी विधायक भी सुलझा नहीं पा रहे ग्रामीणों की समस्याएं, बन्देली, कुडारी में 8 दिन से बिजली ठप, बारात लगी,,,

सिवनी। विधानसभा क्षेत्र केवलारी की जनता इन दिनों बिजली की समस्या किलारी अस्पताल में अव्यवस्था तो कहीं पेयजल की समस्या खेतों में सिंचाई की समस्या समेत अनेक समस्याओं से जूझ रही है केवलारी से केवलारी से 8 किलोमीटर दूर सीधा रोड स्थित ग्राम पंचायत बन्देली मैं पिछले 8 दिन से बिजली आपूर्ति ठप है वही विधानसभा केवलारी के विकासखंड धनौरा।
विधानसभा केवलारी के गांव कुडारी के 5 वार्डों में 7 दिन से बिजली सफ्लाई बन्द।

गांव बन्देली के ग्रामवासियों ने बताया कि गांव का ट्रांसफार्मर पिछले शुक्रवार को जल गया था। गांव में 8 दिन से चक्की, नल जल योजना बंद है। गांव के लोग समीप के गांव खापा, पीपरटोला में गेहूं, दाल आदि पिसवाने जा रहे हैं। गांव में दो हैंडपंप खराब हैं। वही शुक्रवार 3 दिसंबर को गांव के महेश राजपूत के घर पुत्र का विवाह भी अंधेरे में संपन्न हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि लाइट चालू करवाने के लिए वे केवलारी चार बार गए। बिजली अधिकारी से मिले। जहां बिजली अधिकारी रोज कहते हैं कि कल से लाइट आ जाएगी, लेकिन गांव में लाइट नहीं आई है। गांव के सभी ग्रामीण हलकान है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव की आबादी 1500 के आसपास है तथा वोटर संख्या 1000 है। वही ग्रामवासियों ने बताया कि इस मामले की शिकायत भी जनप्रतिनिधि, क्षेत्रीय नेता, भाजपा मंडल अध्यक्ष व केवलारी विधायक से भी कर चुके हैं लेकिन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

कुडारी
एक सप्ताह से अंधेरे में डूबे कुडारी गांव के वार्डों में किसी तरह की विद्युत् सफ्लाई पर विभाग ने सुधार नहीं किया है ना ही किसी प्रकार की व्यवस्था की गई हैं। ज्ञात हो कि 15 दिन से टिमटिमाते लाइट से आधे से मोहल्ले में लाईट है वहीं आधे से ग्राम में लाइट ही नहीं है। ग्रामीणों की शिकायत के वावजूद विभाग टालमटोली करते हुए आठ दिन बीतने चला है लेकिन ग्रामीणों कि समस्या जैसी की तैसी बनी हुई हैं।

खास बात की बिजली गोल होने से ग्रामीण ही नहीं प्रीमेट्रिक छात्रवास के बच्चे सहित कन्या आदिवासी छात्रावास भी अंधेरे में है। जहां इन्वर्टर की व्यवस्था भी की जाय तो चार्जिंग के लिए विद्युत् आवश्यकता होगी।

वहीं टीकाकरण से लेकर प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (अस्पताल) कुडारी भी बिना लाइट के प्रभावित हो रहा हैं। देखा जाए तो स्कूली आफिस कार्य जो ऑनलाइन है वह भी प्रवाहित हो रहे है।

साथ ही बच्चों को डाक्यूमेंट्स फोटोकापी की समस्या बनी हुई हैं। जिस वार्ड में विद्युत् सफ्लाई टोटली बन्द है वहा के कक्षा एक से बारहवी तक के छात्रों के लिए पेयजल, और स्कूली टायलेट पानी की समस्याएं है। जिसका मुख्य कारण विद्युत् व्यवस्था 7 दिन में भी नहीं ही पाई। वर्तमान में हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी, कन्या छात्रावास, प्रीमेट्रिक बालक छात्रावास, ग्राम पंचायत, स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल सभी अंधेरे में है जिन पर चिंता करना किसी भी कर्मचारी या अधिकारी ने व्यवस्था नहीं की है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *