सिवनी

ग्रामीण क्षेत्र में बाघ के पहुँचने से केवलारीवासियों में दहशत

सिवनी। केवलारी विकासखंड अंतर्गत गांव झोला और कुम्हड़ा के पास बीती शाम रोड पर बाघ नजर आने से क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। इसके पहले कोपीझोला व खैरी गांव में बाघ का मूवमेंट देखा गया था। इन दोनों ही स्थानों में बाघ ने एक महिला व बच्चे का शिकार किया था। इसके बाद से वन अमला बाघ को पकड़ने के प्रयास में लगा हुआ है।
वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आया अमला-
रविवार की शाम 7:30 बजे केवलारी से उगली जाने वाली बस के ड्राइवर ने बाघ को देखकर बस को रोक दिया। इसके बाद बस में सवार यात्रियों ने भी रोड पर बाघ को जैसा ही देखा तो वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इस वीडियो को इंटरनेट मीडिया में वायरल कर दिया। इसके बाद वन विभाग की टीम सक्रिय हुई। केवलारी वन विभाग का अमला उसी स्थान पर पहुंच कर निगरानी में लग गया।
शोर के बाद जंगल में गया बाघ, ग्रामीणों में दहशत
बस की आवाजाही और शोर के बाद बाघ घने जंगल की ओर चला गया। देर रात को फिर से झोला गांव के कुछ लोगों ने बाघ को गांव के नजदीक देखा। पिछले दिनों कोपीझोला गांव में एक महिला का बाघ ने शिकार किया था। इसके कुछ दिन बाद कोपीझोला के जंगलों से लगे खैरी गांव में एक 12 वर्ष के बालक को बाघ ने अपना शिकार बनाया था। इसके बाद से यह बाघ लगातार वनग्रामों से लगे हुए रहवासी बस्तियों के नजदीक देखा जाने लगा है। इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है। लोंगो मे उत्सुकता और भय, यह है की यह वहीं बाघ तो नहीं जो नरभक्षी हो गया है। इस बात की आशंका को देखते हुए गांव में भय का वातावरण बन गया है। ग्रामीणों मे जन चर्चा तो यह भी है कि वन परीक्षेत्र केवलारी के अंतर्गत उगली, बंजारी, झोला, खैरी घूरवाड़ा, दामी झोला, भोरगोंदी, सोनखार सहित अन्य गांवों में बाघ एक ना होकर एक से अधिक संख्या में अपने बच्चों के साथ इस स्थान को अपना पसंदीदा बना चुका हैं।
जंगल के बीच लगाया पिंजरा- वन अमले ने बाघ को पकड़ने के लिए पहले खैरी गांव के जिस स्थान में बाघ ने बच्चे का शिकार किया था उस स्थान में पिंजरा लगाया था। सफलता नहीं मिलने पर अब पिंजरा को जंगल के बीच में लगा दिया गया है। बाघ के मूवमेंट को देखते हुए पिंजरे के स्थान को बदला गया है ताकि जल्द से जल्द बाघ को पकड़ा जा सके। इधर बाघ लगातार अपना मूवमेंट बदल रहा है। इस मामले में
एसडीओ, वन विकास निगम के अरूण गोस्वामी ने बताया कि बाघ आवादी क्षेत्र से दूर है। उसके पगमार्क देखे जा रहे है। बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरे के स्थान को बदला गया है। जल्द ही बाघ को पकड़ लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *