सिवनी। बरघाट क्षेत्र में नंदी एवं शनि महाराज मंदिर व पट समिति साल्हे (कोसमी) द्वारा साल्हे में किसान सम्मेलन व पट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पट प्रतियोगिता में कई स्थानों के लोगों ने भाग लिया और अपने बैल दौड़ाए। प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्य अतिथि पवन पाठक द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए। प्रथम स्थान पर चिमनाखारी के आसू सेठ के बैल आए जिन्होंने सबको पछाड़ दिया। द्वितीय कुदवारी के हर्षित पटले व तृतीय स्थान पर कटिया के लक्ष्मण चंद्रवंशी के बैल रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पाठक द्वारा मंदिर समिति को 21 हजार व पट समिति को 11 हजार की राशि भी प्रदान की गई।


