सिवनी। माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं, बारहवीं की परीक्षाएं अप्रैल माह में शुरू होंगी। सोमवार को भोपाल में आयोजित बोर्ड की बैठक में दसवीं, बारहवीं की परीक्षाएं को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें 10वीं, 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं अप्रैल के आखिरी सप्ताह से शुरू होंगी और मई के तीसरे सप्ताह तक संपन्न हो जाएंगी।
बैठक में परीक्षा और पूरक परीक्षाओं का नाम बदलने का भी निर्णय लिया गया है। पूरक मिलने वाले विद्यार्थियों में हीन भावना न हो इससे बचाने के लिए बोर्ड ने इनके नाम बदलने का निर्णय लिया है। बोर्ड परीक्षाओं को पहली तो पूरक परीक्षाओं को दूसरी परीक्षा कहा जाएगा। दूसरी परीक्षा जून में होगी। अंकसूची पर भी पूरक उल्लेख नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही ऑनलाइन परीक्षा कराए जाने पर भी विचार-विमर्श जारी है।
