कान्हीवाड़ा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं उसके सभी अनुसांगिक संघठनो के आव्हान पर सम्पूर्ण भारत भूमि पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए जो सर्वव्यापक महाअभियान चलाया जा रहा है उसी श्रृंखला में सोमवार को कान्हीवाड़ा खण्ड के पालक आंनंदी प्रसाद पटले, सहपालक भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सुजीत जैन, विभाग शारीरिक शिक्षण प्रमुख अशोक बघेल एवं खण्ड प्रमुख सूरज मर्सकोले के मार्गदर्शन में एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक स्थानीय सामुदायिक भवन बाजार चौक कान्हीवाड़ा में सम्पन्न हुई।

जिसमें बड़ी संख्या में सभी राम भक्तों ने सम्मिलित होकर राम मंदिर निर्माण के इस महाजनसम्पर्क अभियान में अधिकाधिक योगदान देने का संकल्प लिया इस कार्य हेतु स्वामी सत्य नारायण गिरी गोस्वामी के आतिथ्य में कार्यालय का शुभारंभ विधिवत पूजन अर्चन कर किया गया।
