सिवनी। केवलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत पलारी चौकी के गांव पलारी निवासी 27 वर्षीय आशुतोष पिता मोहन सिंह राय ने अज्ञात कारणों के चलते कोई जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया। पीड़ित युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पलारी निवासी आशुतोष पिता मोहन सिंह राय (27) सोमवार को अपनी हार्डवेयर की दुकान खोलने के लिए दुकान पहुंचा। काफी देर तक दुकान का शटर आधा खुला रहने से आसपास के लोगों ने इसकी सूचना दुकान के मालिक को दी। जहां परिजनों ने आकर देखा तो आशुतोष की तबीयत खराब पाई। परिजनों ने उपचारार्थ जिला अस्पताल सिवनी लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने देखते ही आशुतोष को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया।