सिवनी। महाविद्यालयीन अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक संघ की जबलपुर संभाग की कार्यकारिणी का गठन, रविवार को गूगल मीट के माध्यम से किया गया।
बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष डाॅ जगत सिंह मंडलोई, पूर्व मनोनीत संभागीय अध्यक्ष प्रोफेसर सत्येन्द्र कुमार शेन्डे, चुनाव अधिकारी के रूप में डाॅ पवन कुमार वासनिक, डाॅ सीमा धुर्वे विशेष रूप से उपस्थित रहे। लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पालन करते हुए सदस्यों के प्रस्ताव और अनुमोदन के बाद ही संभागीय कार्यकारिणी का गठन हुआ। सभी पदों पर निर्विरोध चुनाव हुए। जबलपुर संभाग की नवगठित कार्यकारिणी इस प्रकार है -:
संभागीय अध्यक्ष- डाॅ आनंद खोब्रागढ़े, शासकीय महाविद्यालय, मलाजखंड, जिला- बालाघाट, मप्र
संभागीय उपाध्यक्ष- (दो पद) 1- डाॅ चंद्रकला अरमोती,
शासकीय पीजी काॅलेज, मंडला, 2- डाॅ धर्मेन्द्र सतनामी,
शासकीय महाविद्यालय, मेहंदवानी, जिला- डिंडौरी, महासचिव डाॅ राकेश चौरासे, शासकीय विधि महाविद्यालय, सिवनी, मध्यप्रदेश
संयुक्त सचिव- (दो पद) 1- डाॅ सागर भनोत्रा,
शासकीय महाविद्यालय, जुन्नारदेव,
जिला- छिंदवाड़ा, 2- डाॅ राजेन्द्र गनवीर,
शासकीय महाविद्यालय, परसवाड़ा, जिला- बालाघाट,
कोषाध्यक्ष प्रोफेसर बीएल इनवाती,
शासकीय महाविद्यालय, बरघाट,
मीडिया प्रभारी- (दो पद) 1- डाॅ शशिकान्त नाग,
शासकीय पीजी काॅलेज, सिवनी, 2- डाॅ नरेन्द्र डोंगरे, शासकीय महाविद्यालय, वारासिवनी, संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर सत्येन्द्र कुमार शेन्डे ने सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को मंगल कामनाएँ देते हुए चुनाव अधिकारी डाॅ पवन कुमार वासनिक तथा डाॅ सीमा धुर्वे एवं सभी प्रोफेसर्स के प्रति आभार जताया।
