- सिवनी। वैनगंगा घाट लखनवाड़ा पर गुरुवार को सुबह उगते सूर्य को अघ्र्य देने के साथ ही चार दिवसीय छठ पर्व का व्रत संपन्न हो गया।
- कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी (छठी तिथि) पर मनाया जाना वाला छठ पर्व काफी कठिन माना जाता है। छठ पर्व पर व्रती महिलाएं करीब 36 घंटे निर्जला व्रत रखती है। वैनगंगा घाट बुधवार को डूबते सूर्य को अघ्र्य देने और घाट किनारे वेदी बनाकर छठ माता की पूजा-अर्चना करने के बाद श्रद्धालु घर चले गए। दूसरे दिन गुरुवार को सुबह पहुंचे और वेदी पर छठ माता का पूजा-अर्चना करने के बाद भगवान भास्कर (सूर्य) के निकलने का इंतजार किए। सुबह जब भास्कर के दर्शन हुए तो उनको दूध व वैनगंगा के जल से अघ्र्य दिया गया। इसके साथ ही पर्व संपन्न हुआ। इसके पूर्व वैनगंगा घाट पहुंच रही व्रती महिलाओं ने छठ माता का पारंपरिक गीत ‘कांच ही बांस के बहंगियां, बहंगी लचकत जाए…।’ गाती हुई पहुंची।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।