सिवनी। प्रार्थिया उर्मिला दाहिया निवासी परतापुर सिवनी ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी 12 बर्षीय बेटी घर से स्कूल जाने का बोलकर निकली जो ना ही स्कूल पहुँची और ना ही घर वापस लौटी। घर वालों द्वारा आसपास तलाश की गई किंतु कुछ पता नहीं चला। जिस पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 956/2021 धारा 363 ताहि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री कुमार प्रतीक द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एस.के मरावी एवं एसडीओपी सिवनी सुश्री पारुल शर्मा को टीम गठित कर अपहृत बालिका की पतासाजी करने हेतु निर्देशित किया गया।
थाना कोतवाली पुलिस द्वारा टीम का गठन कर नाबालिग बालिका की तलाश हेतु प्रयास प्रारंभ किए गए। पुलिस टीम द्वारा विश्वसनीय मुखबीर तंत्र को सक्रिय कर आसपास के इलाकों मे तलाश की गई। विवेचना के दौरान सायबर सेल एवं मुखबिरो से सूचना के आधार पर दिनांक 10/11/2021 को अपहृत नाबालिग बालिका का ग्राम कुशमैली थाना कुंडीपुरा जिला छिन्दवाड़ा में होना ज्ञात हुआ। कोतवाली पुलिस टीम तत्काल ग्राम कुशमैली के लिए रवाना हुई जहाँ पहुँचकर टीम द्वारा अपहृत बालिका को सोनम कुशवाहा के घर से दस्तयाब किया गया। पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि आरोपी शुभम दाहिया एवं सुमित कुशवाहा द्वारा मोटर साइकिल से अपहृत बालिका को यहां लाया गया। अपहत बालिका को सुरक्षित वापस सिवनी लाकर परिजनों के सुपुर्द किया गया तथा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी :
- शुभम दाहिया पिता संतोष दाहिया निवासी ग्राम तिघरा थाना लखनवाड़ा । 2. सुमित कुशवाहा पिता स्व. गौरीशंकर निवासी रूपचंद नगर भैरोगंज सिवनी ।
सराहनीय कार्य :- थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक महादेव नागोतिया, सउनि राजेश शर्मा, प्रआर पूनम सनोडिया, आर अमित रघुवंशी, आर अंकित देशमुख का विशेष योगदान रहा।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।