मध्य प्रदेश राजनीति सिवनी

भोपाल में सिवनी के नगर सौंदर्यकरण एवं स्वच्छता को लेकर मंत्री, अधिकारी से मिले लक्ष्मी कश्यप

सिवनी। नगर सौंदर्यकरण एवं स्वच्छता अभियान कार्यो को क्रियान्वयन हेतु तीन दिवसीय भोपाल प्रवास मे गए सिवनी के भूतपूर्व एन. सी. सी. कैडेट एवं सामजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी कश्यप सिवनी जिले के प्रभारी मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा कार्यालय, पुलिस महानिर्देशक विवेक जोरी कार्यालय एवं वरिष्ठ समान्य प्रशासन के अधिकारी पी. नरहरि से कार्यालय मे सौजन्य भेट कर महत्वपूर्ण विषयो पर चर्चा कि गई।

जिसमे मोक्षधाम परतापुर जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यकरण, भेरौगंज प्राचीन श्री हनुमान घाट परिक्षेत्र मे नवीन पुलिस चौकी स्थापना, प्राचीन श्री हनुमान घाट मे परिक्षेत्र मे ओपन जिम, दलसागर तालाब के बस स्टैंड से सोमवारी चौक एवं पोस्ट आफिस से सोमवारी चौक मार्ग पर छात्र-छात्रओं एवं बुजुर्गो व नागरिको के आवागमन हेतु यातयात के बढ़ते दबाव व उनकी सुरक्षा अवैध वाहनो के कारण होने वाली समस्याओ पर विशेष चर्चा हुई।

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा को अवगत कराते हुए कहा गया कि ग्राम परतापुर मोक्षधाम पर विगत वर्षो पूर्व में विधायक द्वारा उसके जीर्णोद्धार एवं परतापुर मोक्ष धाम पहुच मार्ग के निर्माण के लिऐ विधायक निधि स्वीकृत कि थी जिसका कार्य वर्तमान तक नही हुआ और जो हुआ भ्रष्टचार कि भेट चढ़ रहा है। इस पर हस्तक्षेप कर इसका जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यकरण मे आगे आने कि पहल हेतु विनय किया गया साथ ही भेरौगंज प्राचीन श्री हनुमान घाट परिक्षेत्र मे यातयात के बढ़ते दबाव, नशे मे दूत्त शराब खोरी व इस स्थल पर शराब खोरी और अपशब्द के कारण भेरौगंज पहुच मार्ग से छात्र-छात्रओं और मातृशक्ति के साथ साथ बुजुर्गो का निकलना दूभर हो गया। साथ ही अवैध और अनधिकृत वाहनो के खड़े रहने से दुर्घटनाओं का भय सदैव चिंताजनक बना रहता है।

इसी परिपेक्ष पर पुलिस चौकी कि स्थापना और प्रकाश पर्व महोत्सव हेतु आमंत्रित किया गया भेरौगंज मे शन्ति ,सद्भाव और सुरक्षा दृष्टि कोण से पुलिस महानिर्देशक विवेक जोरी को कार्यालय मे जाकर पुलिस चौकी स्थापना और यातयात वयवस्था के लिऐ वास्तविक जानकरी निवेदन पत्र से अवगत कराया गया।

इस अवसर पर तत्कालीन रहे आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश विपरण संघ मर्यादित से नगर सौंदर्यकरण व स्वच्छता अभियान को लेकर प्राचीन श्री हनुमान घाट एवं दलसागर तालाब के साथ साथ भेरौगंज के सौंदर्यकरण हेतु किये गए कार्यो से अवगत करवाते हुए कश्यप द्वारा शहर के अन्य तालाबो व जल श्रोत व ग्रामीण क्षेत्रों के जल श्रोत के स्वच्छता, संरक्षण और जीर्णोद्धार हेतु कार्ययोजना के माध्यम से कार्यो मे क्रियान्वित होने हेतु सहयोग हेतु पहल कि गई।

इस अवसर पर पी. नरहरि ऩे प्राचीन श्री हनुमान घाट के जागरुक युवाओ को सकारत्मक सोच से रचनात्मक कार्य मे लगे इन युवाओ को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर कि गतिविधि से जोड़कर सही दिशा कै साथ जोड़कर उन्हे प्रोत्शाहित करेंगे और आगामी प्राचीन श्री हनुमान घाट मे होने वाले “आस्था पर्यटन” पर आधारित कार्यक्रम मे शामिल होने पर अपनी सहमति देते हुए कश्यप का आमंत्रण स्वीकर किया और उन्हें कहा कि हम सब मिलकर अपने परिवेश, नगर-ग्राम और जिलो के माध्यम से स्वच्छता कि भावना को रखकर अपने प्रदेश और देश को स्वच्छ बनाने मे एक जिम्मेदार नागरीक होने क कर्तव्य निभा सकते है ये भी देश भक्ति कि सेवा है।

अभी-अभी , ताजा समाचार गुरुवार 11/11/2021

मैथ्यू वेड ने 19वें ओवर में जड़े लगातार 3 छक्के, पाकिस्तान को हराकर टी20 विश्व कप 2021 के फाइनल में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *