सिवनी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भोमा में गुरुवार को निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 77 मरीजों का नेत्र परीक्षण नेत्र चिकित्सक सहायक डॉ. अनिरुद्ध चंद्रवंशी एवं देवजी नेत्रालय जबलपुर से डॉक्टर पवन स्थापक की टीम द्वारा किया गया।
परीक्षण के उपरांत 23 मरीजों में मोतियाबिंद की समस्या सामने आई। ऐसे 23 मरीजों को ऑपरेशन के लिए देवजी नेत्रालय जबलपुर भेजा गया। जहां उनका निःशुल्क ऑपरेशन डॉ. पवन स्थापक द्वारा किया जाएगा। इस शिविर में सश्रम के ब्लॉक उपाध्यक्ष अमित रजक एवं उनके साथियों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम, आशा सहयोगी, आशा कार्यकर्ता व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
आगामी शिविर 17 नवंबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कान्हीवाड़ा, 19 नवंबर को सम्राट लॉन नगझर तथा 21 नवंबर को रजवाड़ा लॉन लूघरवाड़ा में नेत्र शिविर का आयोजन किया जाएगा। नेत्र रोगी इन शिविरों में आकर निशुल्क नेत्र परीक्षण का लाभ उठा सकते हैं।



— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।