सिवनी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुरई द्वारा शासकीय मद में दर्ज भूमि का बिना मिसल बंदोबस्त अभिलेख का अवलोकन किए बिना बिक्री प्रमाण पत्र जारी करने की लापरवाही को लेकर तत्कालीन हल्का पटवारी ग्राम खवासा विजय परतेती को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलबंन अवधि में इनका मुख्यालय तहसील कुरई होगा।
वहीं एक दूसरे मामले गांव मुंगवानी में ग्राम गाडरवाड़ा के पटवारी हल्का नंबर 20 के पटवारी द्वारा गलत गिरदावरी करने के कारण किसान अपनी धान की फसल को शासन के द्वारा निर्धारित उपार्जन केन्द्र में नहीं बेच पाएगा। जिससे किसान बहुत परेशानी के दौर से गुजरना पड़ रहा है। किसान राजेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि जब वह धान का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए गया तो उस जमीन में धान की जगह मक्का की फसल दिख रही है।
पटवारी से सम्पर्क करने पर पटवारी ने कहा कि सुधार किया जाएगा लेकिन धान की रजिस्ट्रेशन की समय सीमा खत्म हो जाने तक उक्त जमीन की गिरदावरी पटवारी के द्वारा नही सुधारी गई। परेशान किसान के द्वारा इस मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन में की गई। एक अन्य शिकायत कलेक्टर, तहसीलदार को भी लिखित में की गई लेकिन आज तक किसी प्रकार का कोई निराकरण नही हुआ, जिससे शिकायतकर्ता को जबरन परेशान होना पड़ रहा है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।