सिवनी। ग्राम बंजर जमुनिया थाना लखनवाड़ा निवासी प्रार्थी मनोज यादव पिता गोपाल यादव ने लखनवाड़ा में रिपोर्ट दर्ज कराई की दिनांक 08 नवम्बर 2021 को शाम 7 बजे उसके पिता गोपाल यादव पिता लालसिंह यादव की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर दी गई है जिसका शव ग्राम सुकवाह से ग्राम बंजर जमुनिया की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते में राजा पंचेश्वर के खेत के समीप पड़ा हुआ है। जिस पर लखनवाड़ा पुलिस द्वारा तत्काल घटना स्थल पर पहुँचकर शव का पंचनामा किया गया। मौके पर फॉरेंसिक टीम एवं सायबर टीम के द्वारा साक्ष्य एकत्रित कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। मृतक के शव को देखने पर प्रथम दृष्टया हत्या प्रतीत होने पर थाना लखनवाड़ा में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र 386/2021 धारा 302,34, 147, 148, 149 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.के. मरावी एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सिवनी सुश्री पारुल शर्मा को इस हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गए।
थाना प्रभारी लखनवाड़ा द्वारा थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित कर विवेचना प्रारम्भ की गई। टीम द्वारा विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्यों एवं मुखबीर से प्राप्त जानकारी के आधार ज्ञात हुआ कि मृतक का उसके भाई से जमीन को लेकर कई वर्षों से विवाद चल रहा है। पुलिस द्वारा संदेह के आधार पर मृतक के भाई फत्तूलाल यादव के लड़कों पंजू उर्फ पांडे यादव, संजू उर्फ संजय यादव, संदीप यादव, कन्हैया यादव, संजेश यादव एवं प्रदुम्न यादव निवासी धनबर्रा टोला (सुकवाह) को पकड़कर हिरासत में लिया गया। उक्त 06 संदेहियों से हिकतामली से पूछताछ करने पर उनके द्वारा 8-10 वर्षों से चल रहे जमीनी विवाद के चलते रंजिशवश गोपाल यादव पिता लालसिंह यादव की हत्या करना बताया गया। हत्या के सभी 06 मृतक आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से माननीय न्यायालय द्वारा सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी में
- पंजू उर्फ पांडे यादव पिता फत्तूलाल यादव निवासी धनबर्रा टोला (सुकवाह) सिवनी ।
- संजू उर्फ संजय यादव पिता फत्तूलाल यादव निवासी धनबर्रा टोला (सुकवाह) सिवनी।
- संदीप यादव पिता फत्तूलाल यादव निवासी धनबर्रा टोला (सुकवाह) सिवनी। 4. कन्हैया यादव पिता फत्तूलाल यादव निवासी धनबर्रा टोला (सुकवाह) सिवनी ।
- संजेश यादव पिता फत्तूलाल यादव निवासी धनबर्रा टोला (सुकवाह) सिवनी। 6. प्रदुम्न यादव पिता फत्तूलाल यादव निवासी धनवरी टोला (सुकवाह) सिवनी ।
सरहानीय कार्य – थाना प्रभारी लखनवाड़ा निरीक्षक नवीन जैन, उनि मंजू राहंगडाले, सउनि हरिओम भारद्वाज, सउनि प्रमोद भारद्वाज, प्रआर राजा बाबू, कुंदन वाडीवा, राजेश जावरे, आर मनोज पाल, संतोष उईके,अजेंद्र पाल, मोहन पाल, सैनिक सुनील डेहरिया, शिवनाथ उईके का योगदान रहा।
टीआई और एसआई रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए, दर्ज हुई एफआरआई

आज मध्यप्रदेश के रीवा में दो पुलिस अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए। लोकायुक्त ने एक टीआई तथा एसआई को गिरफ्तार कर FIR दर्ज की है। गोविंदगढ़ पुलिस थाने के टाउन इंस्पेक्टर एसएस बघेल और सब इंस्पेक्टर परिहार को लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार के आरोप में FIR दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई के कारण एसपी नवनीत भसीन ने दोनों अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया।
रीवा लोकायुक्त पुलिस ने दावा किया है कि उन्होंने दोनों पुलिस अधिकारियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। प्रिंस मिश्रा की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई। लोकायुक्त टीम ने बताया कि गोविंदगढ़ क्षेत्र के खंडों में हाल ही में गोली चालन की घटना हुई थी। इसी मामले प्रिंस मिश्रा से रिश्वत की मांग की गई थी। उसने लोकायुक्त पुलिस से इसकी शिकायत कर दी।
नियमानुसार शिकायत की प्रारंभिक पुष्टि होने के बाद लोकायुक्त टीम ने प्लान बनाया और प्रिंस मिश्रा को रिश्वत देने के लिए भेजा। गोविंदगढ़ रेस्ट हाउस में 13000 रुपये रिश्वत का लेनदेन हुआ। इसी के साथ ताक में बैठी लोकायुक्त पुलिस टीम ने इंस्पेक्टर एसएस बघेल और उनके साथी सब इंस्पेक्टर परिहार को हिरासत में ले लिया। केमिकल टेस्ट के बाद दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत FIR दर्ज की गई और ऑफिशियल गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई। एसपी नवनीत भसीन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।