सिवनी। शासन द्वारा कक्षा 3,5,8 व 10 वीं के लिए राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे 12 नवंबर को चयनित 187 विदयालयाें में किया जाना है। इस के लिए मंगलवार को मिशन बालक स्कूल में जिले के 379 फील्ड इंवेस्टिगेटर को प्रशिक्षण दिया गया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल से नियुक्त पर्यवेक्षक आलोक खरे उप संचालक, रविसिंह बघेल जिला शिक्षा अधिकारी, जीएस.बघेल जिला परियोजना समंव्यक जिला शिक्षा केंद्र,महेश कुमार गौतम प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट स्कूल ने समस्त फील्ड इंवेंस्टिगेटर को निर्देशित किया कि 12 नवंबर को होने वाले दक्षता ऑकंलन में सभी पूर्ण तन्मयता के साथ कार्य करें।

जिला शिक्षा केंद्र के परियोजना समंवयक जीएस बघेल ने समस्त फील्ड इंवेंस्टिगेटर को उनके उत्तरदायित्वाें का निर्वहन किस प्रकार किया जाना है विस्तृत चर्चा कर समस्त बिंदुआें से अवगत कराया। जिला शिक्षा अधिकारी रविसिंह बघेल ने बताया कि 12 नवंबर को समस्त सैंपल स्कूल आवश्यक रूप से संचालित रह। स्कूल प्रमुख, फील्ड इंवेंस्टिगेटर, पर्यवेक्षक समय पर आवश्यक रूप से उपस्थित रहें। एपीसी महेश बघेल, विपनेश जैन ने बताया कि सभी विषय शिक्षक सर्वेक्षण समयावधि में पूरे समय तक स्कूल में उपस्थित रहें, कोविड प्रोटोकाल का सख्ती से पालन हो। सर्वेक्षण स्थल पर सेनिटाइजर, साबुन व पानी इत्यादि की समुचित व्यवस्था की जाना सुनिश्चित करें। राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे 2021 में जिले के कक्षा 3,5,8 व 10 के 187 प्रायमरी, मिडिल, हाईस्कूल व हायर सेकंडरी शासकीय व अशासकीय स्कूलों में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें 289 फील्ड इंवेंस्टिगेटर व 224 पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं।

साथ ही समस्त चयनित स्कूलों के संस्था प्रमुखाें को निर्देशित किया गया कि 12 नंवबर को आयोजित सर्वेक्षण के लिए संस्था में समस्त प्रकार की गतिविधियां सुबह 7.30 बजे से प्रारंभ हाेंगी। स्कूल सुबह 7 बजे खोला जाए।फील्ड इंवेस्टिगेटर सुबह 7.30 बजे उपस्थित हो।जिला परियोजना समंवयक ने समस्त जनशिक्षकाें को निर्देशित किया है कि अपने जनशिक्षा केंद्र अंतर्गत संचालित स्कूलों के छात्र-छात्राआें को अभ्यास पुस्तिका में परिवार के सदस्याें द्वारा प्रथम व द्वितीय डोज वैक्सीन न लगवाने वाले सदस्याें की जानकारी संकलित कर बीआरसीसी कार्यालय को दे।इसके अतिरिक्त समस्त बीआरसीसी जनशिक्षकाें को निर्देशित किया कि नवोदय की चयन परीक्षा के लिए अधिक से अधिक आवेदन कराएं।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

