Breaking
11 Nov 2025, Tue

पुलिस अधीक्षक ने विजेताओं को प्रशस्ति-पत्र से किया सम्मानित

सिवनी। भारत सरकार एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश के पालन में चलाए जा रहे राष्ट्रीय एकता पर्व अभियान अंतर्गत महिला पुलिस थाना सिवनी द्वारा विद्यार्थियों में पुलिस के कार्य की गतिवधियों के प्रचार-प्रसार के लिए लोक शान्ति व्यवस्था में पुलिस की भूमिका विषय पर निबंध, भाषण एवं चित्रकला प्रतियोगिता का विद्यालय/महाविद्यालय स्तर पर भव्य आयोजन हुआ।

विद्यालय स्तर पर मॉडल स्कूल सिवनी के विद्यार्थियों द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता में सहभागिता देते हुए छात्रा नविका डेहरिया प्रथम, वैष्णवी सनोडिया द्वितीय एवं हर्षिता मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

निबंध प्रतियोगिता में शासकीय विधि महाविद्यालय सिवनी की छात्रा ज्योति धुर्वे प्रथम, नवीन बघेल द्वितीय एवं सृष्टि नाग तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता शासकीय विधि महाविद्यालय सिवनी के छात्र अनिकेत अहिरवार प्रथम, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्रा अंजना उइके द्वितीय एवं छात्र मनीष बघेल शासकीय विधि महाविद्यालय सिवनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

शासकीय महाविद्यालय बरघाट में निबंध प्रतियोगिता में छात्र मोहित नरेटी प्रथम, सुभाष कुटनगले द्वितीय एवं छात्रा सना मंसूरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता छात्र चमन धाकड़ प्रथम, मोहित नरेटी द्वितीय एवं छात्रा निकिता पटले ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

सम्पूर्ण आयोजन का संचालन महिला थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप वाल्मीकि ने किया। हेलो निर्भया, महिला सशक्तिकरण समूह सिवनी अध्यक्ष जनक तिवारी, सचिव डॉ. भूपेन्द्र मिश्रा, सहसचिव संदीप चौहान, पीजी कॉलेज सिवनी एवं शासकीय विधि महाविद्यालय सिवनी के प्राचार्य डॉ. संध्या श्रीवास्तव, डॉ अरविंद चौरसिया, डॉ. कौशल, डॉ. सविता मसीह, अर्चना पाठक, राकेश, सुरेंद्र सिंह, आदित्य गर्ग, निशांत दुबे तथा शासकीय महाविद्यालय बरघाट के प्राचार्य राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी बीएल इवनाती द्वारा प्रशंसनीय सहयोग किया गया।

राष्ट्रीय एकता पर्व पर लोकशान्ति व्यवस्था में पुलिस की भूमिका विषय पर निबंध, भाषण एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। चित्रकला, भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता के विजेता वर्ग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय छात्र छात्राओं को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर सोमवार को एसपी कुमार प्रतीक ने कार्यालय में प्रशस्ति पत्र एवं मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान पुस्तिका भेंटकर सम्मानित किया। विजेता छात्र छात्राओं को सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत महिला थाना सिवनी का भ्रमण करवाया गया। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसके मरावी रहे।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *