मध्य प्रदेश सिवनी

सिवनी-केवलारी मार्ग में सागर नदी पर बने पुल में हुआ बड़ा होल : आवागमन बाधित

सिवनी/केवलारी। सिवनी-केवलारी-मंडला मार्ग से हेवी लोडेड व्हीकल के निकलने से मंगलवार 2 नवम्बर प्रातः लगभग 4:00 बजे केवलारी से 6 किलोमीटर सिवनी की ओर राजमार्ग पर सागर नदी पर बना पुल का डाउनसाइड के हिस्से में बड़ा सा होल होने से आवागमन बाधित हो गया है।

रात्रि डियूटी कर सिवनी से लौट रहे भगत सिंह गोठरिया पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केवलारी ने गाड़ी रोककर देखा कि सागर नदी पर बने पुल के एक हिस्सा पूरी तरह गिर गया है। कोई भी अप्रिय दुर्घटना घटित हो सकती है तत्काल पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ने अपने अधीनस्थ सुनील कोलारे उप निरीक्षक को आदेशित किया कि तत्काल सागर नदी के पुल पर पहुंचकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कराए जाये एवं स्वंय अपने अधीनस्थ जवान के साथ रेत की बोरी रखकर छतिग्रस्त मार्ग को कवर किया एवं दूरभाष पर ही एमपीआरडीसी के एजीएम दीपक ऐडे को पुल के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी देकर तत्काल पहुंचने की बात कही थी। पुलिस विभाग की संवेदन शीलता के चलते सुरक्षात्मक उपाय कर वन वे ट्रैफिक सुचारू रूप से चालू किया गया है।

इनका क्या कहना

मैं सुबह सिवनी की ड्यूटी से लौट रहा था तो देखा कि सागर नदी का पुल क्षतिग्रस्त हो गया तत्काल गाड़ी रोक कर मैंने अपने अधीनस्थ जवान के साथ समीप रखी रेत से भरी बोरियों का बंधान लगाकर छतिग्रस्त एरिया को कवर किया एवं एमपीआरडीसी के अधिकारियो को दुरभाष पर जानकारी दी थी।
भगत सिंह गोठरिया, एसडीओपी केवलारी

एसडीओपी सर से जानकारी लगी थी मैं प्रात 9:00 बजे के लगभग मौके पर पहुंच गया था मैंने जाकर देख लिया है पुल का बीच का हिस्सा ब्रेक डाउन हो गया है उसको अति शीघ्र आरसीसी करा कर के सुचारू रूप से चालू करा दिया जाएगा।
दीपक ऐडे, एजीएम (एमपीआरडीसी) मध्यप्रदेश

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *