सिवनी

शिक्षा विभाग अकाउंटेंट पति की 10 साल पहले सड़क दुर्घटना में मौत के बाद विक्षिप्त हुई मलेरिया इंस्पेक्टर का आज हुआ देहांत

सिवनी। नगर के टैगोर वार्ड राजपूत कॉलोनी निवासी तेकाम पति पत्नी अपने दो नन्हे छोटे पुत्रों के साथ कॉलोनी में वर्ष 2002 में मकान बनाकर खुशहाल जीवन जी रहे थे। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। सड़क दुर्घटना में जहां 10 साल पहले पति का देहांत हुआ वही सोमवार 1 नवंबर 2021 तिथि एकादशी को पत्नी यशोदा तेकाम का 45 वर्ष की आयु में स्वर्गवास हो गया।

पति-पत्नी दोनों सरकारी सरकारी नौकरी में थे। जिसमें पति रघुनंदन तेकाम विकासखंड कुरई में शिक्षा विभाग में अकाउंटेंट के पद में थे वही पत्नी यशोदा तेकाम स्वास्थ्य विभाग में मलेरिया इंस्पेक्टर के पद में थी। लगभग 10 साल पहले पति रघुनंदन तेकाम जब कुरई से ड्यूटी कर कमांडर टैक्सी वाहन से सिवनी अपने घर लौट रहे थे तभी कुरई घाटी के पास बस और कमांडर की टक्कर के बाद पति गंभीर रूप से घायल हो गए थे। नागपुर अस्पताल में लगभग 60 दिन तक जीवन-मृत्यु के बीच लड़ते हुए उनका निधन हो गया। पति की मौत से स्वास्थ्य विभाग में मलेरिया इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ पत्नी यशोदा तेकाम अत्यधिक व्यथित हो गई। इसके बाद भी उनके दो पुत्र भूपेंद्र उर्फ़ लक्की व पुष्पेंद्र उर्फ लालू के लालन-पालन व शिक्षा की जिम्मेदारी संभाली।

होनहार थे दोनों पुत्र – परिजनों ने बताया कि दोनों बच्चे पढ़ाई में अव्वल थे जिसमें छोटा पुत्र पांचवी कक्षा में जिले में टॉप आने पर उसे रीवा स्थित सैनिक स्कूल में दाखिला मिला। जहां उसने 3 साल तक सैनिक स्कूल में पढ़ाई भी की। वही बड़ा पुत्र अरुणाचल पब्लिक (टाइनी टोट्स) स्कूल सिवनी में कॉमर्स विषय के साथ 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की। लगभग 6-7 साल पहले पत्नी यशोदा की तबीयत ठीक नहीं रहते हुए वह मानसिक अवसाद से ग्रसित होकर रहने लगी। यही स्थिति दोनों पुत्रों की भी बन गई। हालांकि यशोदा को स्टेट बैंक से पेंशन भी मिलती थी और वह अपना जीवन यापन गुजार रही थी।

भूखें थे पुत्र – यशोदा के भाई एक्स आर्मी मैन जीपी उइके निवासी बींझावाड़ा ने बताया कि सोमवार को यशोदा का बड़ा पुत्र लक्की (28) घर पहुंचा जहां उसने बताया कि वह अत्यधिक भूखा है और भोजन करना है। उन्होंने लकी को भोजन कराया। भोजन करने के बाद लकी ने घर के विषय में बताया कि मां की हालत कुछ ठीक नहीं लग रही है संभवत मां गुजर गई। यह सुनते ही यशोदा के भाई सन्न रह गए। वे तत्काल राजपूत कॉलोनी पहुंचे जहां उन्होंने देखा कि छोटा पुत्र लालू (22) एक कमरे में अत्यधिक कमजोरी हालत में पड़ा हुआ है वह दूसरे कमरे में मां का बीमारी से देहांत हो गया है। दूसरे पुत्र को किसी तरह से भोजन कराया गया। वहीं परिजन नाते रिस्तेदार भी खबर मिलते ही वहां पहुँच गए है।

वही मोहल्ले वालों ने बताया कि सोमवार की शाम 4:00 बजे तक यशोदा को घर के सामने खड़े देखा गया था। रात में सूचना मिलते ही डॉक्टर लगभग रात 8 बजे घर पहुंचे उन्होंने जांच कर यशोदा को मृत घोषित किया। डॉक्टर ने बताया कि इनका देहांत लगभग 4 घंटे पहले हो गया है। 100 डायल से सूचना मिलते ही एसआई रघुवीर सिंह परिहार व कांस्टेबल शिवदीप ठाकुर राजपूत कॉलोनी स्थित यशोदा तेकाम के मकान में पहुंचे और आवश्यक कार्यवाही की।

मंगलवार को होगा अंतिम संस्कार – मृतिका यशोदा के भाई ने बताया कि बहन यशोदा का अंतिम संस्कार मंगलवार को किया जाएगा।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *