Breaking
11 Nov 2025, Tue

आज शनिवार शाम महाआरती में उमड़े श्रद्धालुजन, किया दीप दान

सिवनी। शहर सीमा से लगे लखनवाडा स्थित वैनगंगा नदी तट पर शनिवार की शाम 6:00 बजे महाआरती हुई। इस महाआरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन पहुंचकर वैनगंगा नदी की महाआरती की।

संगीतकार अशोक अकेला टीम व ग्रामीण भजन मंडल ने भक्ति गीत गाए। लखनवाड़ा थाना प्रभारी नवीन जैन ने बताया कि शनिवार को शाम होते ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन लखन वाला वैनगंगा नदी तट पहुंचे शाम होते ही जहां सभी लोगों ने बड़े उत्साह के साथ मां बहन गंगा की आरती की वही दीपदान किया। यहां हर शनिवार की शाम को अब महाआरती होगी। आगामी शनिवार को 1101 दीपदान किया जाएगा।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *