सिवनी। छपारा के प्रगतिशील किसान शिवकांत सिंह के कृषि फार्म में शनिवार को हायर सेकंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शैक्षाणिक भ्रमण किया व कृषि कार्य को विस्तार से समझा।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भीमगढ़ में नवीन व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत संचालित ट्रेड कृषि के अंतर्गत भीमगढ़ रोड छपारा स्थित ठा.शिवकांत सिंह कृषि फार्म का औद्योगिक भ्रमण किया। जिसमें लगभग एक सैकड़ा छात्र-छात्राओं ने उन्नत किस्म से की जाने वाली खेती को जाना और समझा।

इस मौके पर संस्था के प्राचार्य आरके डेहरिया, नोडल अधिकारी जीएस राजपूत, व्यवसायिक प्रशिक्षक नीलेश बिसेन एवं ओजस यूथ क्लब प्रभारी श्रीमती पी रैकवार उपस्थित रहे।


— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

