शिक्षा सिवनी

समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत संचालित गतिविधियों की हुई समीक्षा बैठक

सिवनी। जिला शिक्षा केन्द्र सिवनी में शुक्रवार को नवपदस्थ डी.पी.सी. जी.एस. बघेल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत वर्तमान में चल रही समस्त गतिविधियों की बिंदुवार समीक्षा की जाकर आवश्यक निर्देश दिये गये।

बैठक में समस्त ए.पी.सी., समस्त बी. आर. सी. एम. आई. एस. तथा बी.ए.सी. उपस्थित रहे। बैठक में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे (NAS) की तैयारी को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया, समस्त ए.पी.सी., बी.आर.सी.सी. बी.ए.सी. एव सी.ए.सी. प्रत्येक दिवस स्कूलों की मॉनिटरिंग करते हुए, शिक्षकों को आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे एवं मॉनिटिरंग की फोटोग्राफ शेयर करेंगे।

बैठक दौरान निर्देश दिये गये कि समस्त निरीक्षण कर्ता अपने-अपने कार्यक्षेत्र में NAS की तैयारी को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे तथा यह सुनिश्चित करेंगे, कि प्रत्येक बच्चे से मॉक टेस्ट पेपर एवं साप्ताहिक टेस्टपेपर अनिवार्यतः कराया जावे, तथा राज्य शिक्षा केन्द्र, भोपाल के नवीन निर्देशानुसार NAS की तैयारी 10.30 बजे से 2:30 बजे तक प्रत्येक स्कूल में करायी जावे । डी.पी.सी. द्वारा निर्देश दिये गये कि प्रत्येक शाला में द्वितीय पाली में दक्षता उन्नयन की कक्षाऐं अनिवार्यतः लगायी जावे। सभी शिक्षकों द्वारा निष्ठा प्रशिक्षण समय-सीमा में पूर्ण किया जाये ।

पाठयपुस्तक वितरण की एंदी दो दिवस में पूर्ण करते हुए, रिपोर्टिंग जिला शिक्षा केन्द्र में अनिवार्यतः करें। बैठक में नामांकन 100 प्रतिशत करते हुए मेपिंग सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया गया। आजीविका मिशन से प्राप्त गणवेश की एंट्री पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया। स्कूलों में पोषण वाटिका आवश्यक गाइड लाइन अनुसार निर्देशों का पालन करते हुए बनाया जाना सुनिश्चित करेंगें । बैठक दौरान आउटआफ स्कूल बच्चों की एंट्री कम होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तीन दिवस में एंट्री पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया। सभी विकासखण्डों से मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार वर्ष 2020-21 के प्रस्ताव समय सीमा में भेजने के निर्देश दिये गये। अंत में निर्देशित किया गया कि किसी भी स्तर पर की गयी लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *