सिवनी। रक्षित केंद्र सिवनी में दिनांक 21 अक्टूबर 2021 को शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान रक्षित केन्द्र सिवनी में शहीद स्मारक पर परेड द्वारा सलामी दी गई तदोपरांत शहीद स्मारक पर जिला न्यायाधीश पी के शर्मा, बरघाट विधायक अर्जुन काकोडिया, सीसीएफ एस. एस उद्दे, पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी के एस मरावी द्वारा माल्यार्पण कर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।


पुलिस अधीक्षक द्वारा इस वर्ष अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए शहीद होने वाले विभिन्न सुरक्षा बल के 377 जवानों के नाम का वाचन कर उन्हें स्मरण किया गया। इस दौरान 11 शहीद हुए जवानों के परिजन उपस्तिथ रहें जिन्हें श्री फल एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया गया।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

