सिवनी। प्रत्येक माह कि 21 तारीख को निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जाता है। जबलपुर रोड स्थित रजवाड़ा लॉन में यह शिविर पूरी तरह निःशुल्क होता है, जहां डॉक्टरों द्वारा मरीजों के नेत्रों की जांच कर उनका निःशुल्क सलाह व उपचार किया जाता है। साथ ही चयनित नेत्र रोगियों का ऑपरेशन भी निःशुल्क किया जाता है। गुरुवार 21 अक्टूबर को डॉ अनिरुद्ध चंद्रवंशी ने 32 नेत्र रोगियों की जांच की। इस मौके पर देवजी नेत्रालय जबलपुर की टीम भी मौजूद थी।
डॉ अनिरुद्ध चंद्रवंशी ने बताया कि जांच के बाद जिन 16 चयनित नेत्र रोगियों का चयन किया गया उनका निःशुल्क ऑपरेशन अब जबलपुर के देवजी नेत्रालय में होगा। शिविर में नेत्र की समस्या से ग्रसित कोई भी मरीज जा सकता है और निःशुल्क जांच करा सकता है। जांच के लिए मरीज को अपने साथ आधार कार्ड की फोटो कॉपी जाना जरूरी है।
गौरतलब है कि निःशुल्क नेत्र शिविर प्रति माह रजवाड़ा लॉन में 21 तारीख को लगाया जाता है जहां बड़ी संख्या में नेत्र रोगी पहुंचकर इसका लाभ भी उठा रहे।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।