सिवनी। गौरव स्वर्णकार महिला मंडल के द्वारा अजमीढ़ देव जयंती का आयोजन बुधवार को किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में अजमीढ़ देव जी की पूजन अर्चन एवं आरती की गई। इसके बाद प्रसाद वितरण एवं भजन हुए। साथ में ऑनलाइन प्रोग्राम के पुरस्कार वितरण हुए। तत्पश्चात अध्यक्ष जी के द्वारा अजमीढ़ देव जी की जीवनी पर अपने विचार व्यक्त किए।




इसके पश्चात पुरुष वर्ग की कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता कराई गई जिसमें पुरुष वर्ग ने बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी निभाई। नन्ही बच्चियों ने दर्शयानी एवं एकांशी के द्वारा डांस प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात महिलाओं के द्वारा गरबा किया गया । अंत में श्री कौशल के द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया व भोजन ग्रहण करने के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस कार्यक्रम में श्रीमती संजना, गीता सोनी, अनीता अशोक, रजनी कौशल, इंदिरा सराफ, सोनिया आशीष सोनी, हीरा, अनीता, रिंकी रंजीता, निशा, सुनीता, मालती, अंकिता ,संध्या, किरण, सुनीता कौशल, पूजा, सुप्रिया, स्वाति, ज्योति, अनीता विभु, वीणा मनीष, स्वाति घनश्याम, लता, वीणा संदीप, दीप्ति इन महिलाओं की उपस्थिति रही। पुरुषों में अशोक सोनी, संजय सोनी, प्रकाश सराफ, आशीष सोनी, नरेंद्र कौशल, फूलचंद, मनीष कुमार, आनंद कौशल, नवीन ,वीरेंद्र, प्रमोद, अनिल, संदीप, अशोक (मानसरोवर), उमेश, विकास, कन्हैया एवं योगेंद्र सोनी की उपस्थिति के साथी प्यारे बच्चों की भी उपस्थिति रही।













— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।