जबलपुर-नैनपुर के दो पुरुष, एक बालिका सिवनी बस स्टैंड में गांजा बेचने की फिराक में,,, तस्करों पर कार्यवाही

सिवनी। पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक द्वारा अवैध गतिविधियों के नियंत्रण व कार्यवाही हेतु सभी थानों को निर्देशित किया गया है। नारकोटिक्स इन्फॉर्मेशन यूनिट, पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय जबलपुर से सूचना प्राप्त हुई कि दो पुरुष एवं एक बालिका अपने पास बैगों में गांजा रखकर प्रायवेट बस स्टैण्ड सिवनी की पार्किंग स्थल में गांजा विक्रय करने के लिये ग्राहक का इन्तज़ार कर रहे है।

उक्त सूचना की प्राप्ति पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस. के. मरावी एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सिवनी सुश्री पारुल शर्मा के द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली एवं थाना प्रभारी बंडोल को मय पुलिस बल के साथ मुखबीर सूचना पर कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया।

• थाना कोतवाली एवं थाना बंडोल की संयुक्त पुलिस टीम गठित कर प्राप्त सूचना के आधार पर मौके पर रवाना की गई। पुलिस टीम द्वारा प्रायवेट बस स्टैण्ड सिवनी की घेराबंदी कर दबिश दी गई। पुलिस को मौके पर देखकर संदेही भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें हिकमातमली से पकड़ा गया। पुलिस द्वारा पकड़े गए संदेहियों को उक्त सूचना से अवगत कराकर स्वत्रंत गवाहों के समक्ष तलाशी ली गई। तलाशी लेने पर तीनों संदेहियों के पास से मौजूद 01 काले बैग, 01 ट्रॉली बैग एवं 02 कत्थायी रंग के रैग्जीन के बैगों में गाँजा के पैकेट मिले। जिनका वजन करने पर कुल 24 किलोग्राम गांजा मिला। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा गांजे का संग्रहण एवं विक्रय करना बताया गया। उक्त तीनों आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली सिवनी में अपराध क्रंमाक 924/2021 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। दोनों पुरुष आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया एवं अपचारी बालिका को बालिका सम्प्रेषण गृह शहडोल भेजा गया।

गिरफ्तार आरोपी में प्रतीश उर्फ प्रकाश खरे पिता मुंशीलाल खरे निवासी मदन महल जबलपुर। नाबालिग बालिका निवासी संजीवनी नगर जबलपुर व शरद पिता चैतराम अवधवाल निवासी नैनपुर मंडला।

जप्त संपत्ति:- कुल 24 किग्रा. मादक पदार्थ गांजा कीमत 2,40,000/- रुपये।

सराहनीय कार्य :- थाना प्रभारी कोतवाली श्री महादेव नागोतिया, थाना प्रभारी बंडोल उनि पंचमलाल देशमुख, उनि दीलिप पंचेश्वर, प्र.आर. जगदीश घोडेश्वर, प्रआर योगेश राजपूत, प्रआर अमर उइके, प्रआर अभिराज सिंह ठाकुर, प्रआर परवेज सिद्दीकी, आर नीतेश राजपूत, आर नीरज आम्रवंशी, आर अंकित देशमुख, आर. शिवम बघेल, मआर श्वेता मआर सोमवती का योगदान रहा।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *