सिवनी। छपारा पुलिस की अवैध शराब पर कार्यवाही की है। पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक द्वारा अवैध गतिविधियों के नियंत्रण एवं कार्यवाही हेतु समस्त थाना/ चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। दिनांक 19 अक्टूबर 2021 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की ग्राम लूघरवाड़ा से काले रंग की मोटरसाइकिल में संदेही युवकों द्वारा सफेद रंग की बोरी में अवैध शराब रखकर छपारा की ओर लाई जा रही है।
उक्त सूचना पर अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) के के अवस्थी द्वारा थाना प्रभारी छपारा को प्रशिक्षु डीएसपी अभिषेक चौधरी को मय पुलिस बल के साथ उक्त सूचना पर कार्यवाही हेतु आदेशित किया।
थाना प्रभारी छपारा द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर मुखबीर सूचना पर कार्यवाही हेतु बाईपास चौराहे पर चैकिंग लगाई गई। चैकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा काली रंग की मोटरसाइकिल को रोक गया। जिसमें सवार दो संदेहियों के पास रखी प्लास्टिक की बोरी की तलाशी लेने पर बोरी में कार्डबोर्ड के 6 कार्टन रखे मिले, तीन कार्टन में कुल 150 पाव (27 लीटर) अंग्रेजी रम शराब तथा अन्य तीन कार्टन में कुल 150 पाव (27 लीटर) देशी प्लेन मदिरा शराब एवं हैंडल से लटके झोले में देशी प्लेन मदिरा के 25 पाव (4.5 लीटर) मिले। जिनके सम्बन्ध में पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों द्वारा शराब के सम्बंध में कोई वैध दस्तावेज़ प्रस्तुत नहीं किया गया।
आरोपियों की निशानदेही पर लूघरवाड़ा अंग्रेजी शराब दुकान के गद्दीदार की पहचान करने के बाद तीनों आरोपियों के विरुद्ध थाना छपारा में धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। तीनो आरोपियों को माननीय न्यायालय लखनादीन प्रस्तुत किया गया जहाँ से माननीय न्यायालय द्वारा सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी में दीपक साहू पिता हजारी लाल साहू ग्राम कारीरात लखनवाड़ा जिला सिवनी। मिथिलेश आरसे पिता भजनलाल आरसे ग्राम कारीरात लखनवाड़ा जिला सिवनी। राजीव यादव पिता बिहारी लाल यादव भाटिया ढाबे के पीछे लुघरवाड़ा थाना सिवनी।
जप्त सम्पत्ति मेंअंग्रेज़ी शराब के 50-50 पाव कुल 150 पाव रम मात्रा 27 लीटर । 2. देशी मदिरा प्लेन के 50-50 पाव कुल 150 पाव मात्रा 27 लीटर। हैंडल से लटके झोले में देशी प्लेन मदिरा कुल 4.5 लीटर। एक काली रंग की बजाज एवेंजर मोटरसाइकल कीमत 1,50,000/- (एक लाख पचास हज़ार कुल जप्त शराब :- कुल 58 लीटर 500 मिली. अवैध शराब कीमत 31,750/- रुपये। कुल मशरूका:- कुल 1,81,750/- रुपये (एक लाख इक्यासी हज़ार सात सौ पचास रुपये) ।
थाना प्रभारी छपारा प्रशिक्षु डीएसपी अभिषेक चौधरी, कार्यवाहक सउनि संजय ठाकुर, कार्यवाहक सउनि मुकेश उपाध्याय, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक राजकुमार बघेल, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक जयेंद्र बघेल, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक मिलन मरावी, आरक्षक गजेंद्र समरीते, आरक्षक राजेन्द्र कटरे का सराहनीय कार्य रहा।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।