सिवनी। पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक द्वारा अवैध गतिविधियों के नियंत्रण व कार्यवाही हेतु सभी थाना/चौकी प्रभारियो को निर्देशित किया गया है। दिनांक 10/10/2021 को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई की एक हाईवा वाहन क्रमांक एमपी 22 एच 1384 अवैध रेत उत्खनन कर जनता नगर होते खैरीटेक से छिन्दवाड़ा की ओर जा रहा है।
उक्त सूचना की प्राप्ती पर अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सिवनी श्रीमति पारूल शर्मा के द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली को मय पुलिस बल के मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया।
थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन कर मुखबीर के बताए गए स्थान पर रवाना की गयी। पुलिस टीम द्वारा ग्राम खैरीटेक चौक के पास वाहन चैकिंग लगाई गई। तभी जनता नगर की ओर से आ रहे हाईवा वाहन क्रंमाक एमपी 22 एच 1384 जिसमें रेत भरी हुई थी को रोककर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान वाहन चालक एवं उसके साथी द्वारा रेत परिवहन के संबंध मे कोई दस्तावेज नही होना बताया गया। पुलिस द्वारा उक्त हाईवा वाहन का ओम धर्मकाँटा मे वजन कराया गया जिसका वजन 46,150 किलो ग्राम पाया गया जो हाईवा की तय परिवहन क्षमता से अधिक था। ओवरलोड हाईवा वाहन चालक व मालिक के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमाक 893/2021 धारा 379,414 ताहि व 4,21 खान एंव खनिज (विकास का अधिनियम) व 66/192 (ए) 130/177 (3) मोटर व्हीकल एक्ट का प्रकरण कायम किया गया।
आरोपियों में (01) महेन्द्र पिता कोडीलाल बिसेन निवासी पाठापार थाना अरी जिला सिवनी । (02) महेन्द्र पिता रानू साहू निवासी ग्राम समसवाडा थाना चौरई जिला छिंदवाड़ा।
जप्त सम्पत्ती में (01) हाईवा वाहन क्रमाक एमपी 22 एच 1384 कीमती 35,00,000/- रुपये । (02) हाईवा में भरी रेत का कुल वजन (46,150) किलोग्राम कीमती 30,000/- रुपये। कुल मशरूका:- 35,30,000/- रुपये (पैतीस लाख तीस हजार रूपये ) ।
सराहनीय कार्य :- थाना प्रभारी कोतवाली निरी महादेव नागोतिया, सउनि मुकेश चौहान व थाना कोतवाली स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।