Breaking
12 Nov 2025, Wed

हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास

सिवनी। थाना डूण्डा सिवनी में पजीबध्द अपराध क्रमांक 194 / 2018 शासन विरूध्द रामलाल+1 अन्य में मंगलवार 11 अक्टूबर 2021 को न्यायालय द्वारा फैसला सुनाया गया है।

अभियुक्तगण रामलाल एवं संतु ने मृतक कन्हैयालाल पिता रतनलाल, निवासी विजयगांव, चौकी पिण्डरई, जिला मण्डला के निवासी के साथ दिनांक 28 फरवरी से 09 मार्च 2018 के मध्य ग्राम झील पिपरिया के जंगल में दुधरिया नाला के पास में मृतक कन्हैयालाल के साथ मारपीट कर हत्या की गयी।

अभियुक्त रामलाल उर्फ रम्मू पिता कुन्दन सिंह गोंड ग्राम करौंदा, उमरपानी, थाना धनौरा एवं अभियुक्त संतु पिता तीतू मरावी ग्राम कटारे मोहंगाव, चौकी पिण्डरई, थाना नैनपुर, जिला मण्डला के निवासी द्वारा मृतक कन्हैयालाल के कार्ड, पर्स, मोबाईल, नगद पैसा, आधार कार्ड एवं अंकसूची लेकर दिनांक कब्जे से ए.टी.एम. 03 जनवरी 2018 को कचहरी चौक सिवनी के सामने एक बैक तथा दिनांक 02 मार्च 2018 को स्टेट बैंक आफ इंडिया लखनादौन से मृतक कन्हैयालाल के ए.टी.एम. कार्ड से पैसे निकाले गये।

दिनांक 09 मार्च 2018 को मृतक कन्हैयालाल का शव ग्राम झीलपिपरिया के जंगल दुधरिया नाला के पास पड़ा था, जिसकी सूचना वन चौकीदार-कुअर सिंह उर्फ बबलू पिता सुक्कू परते निवासी ग्राम झीलपिपरिया द्वारा थाना डूण्डा सिवनी में मृत्यु की सूचना दी गयी जिस पर थाना डूण्डासिवनी द्वारा मर्ग कं. 09/18 लेख किया गया । मर्ग की जांच उपरांत अपराध पाये जाने से आरोपीगण के विरूध्द न्यायालय में आरोप पत्र पेश किया गया।

अभियोजन की ओर से प्रस्तुत अभियोजन साक्ष्य एवं तर्क तथा बचाव पक्ष के तर्क श्रवण करने के पश्चात् माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय श्री पवन कुमार शर्मा द्वारा दिनांक 11 अक्टूबर 2021 को आरोपीगण के खिलाफ हत्या के आरोप सिध्द पाते हुए आरोपीगणों को भा.द.वि. की धारा 302 में आजीवन कारावास का दण्ड एवं 10,000-10,000 रूपये के अर्थदण्ड से एवं भा.द.वि. 201 एवं 404 के अपराध में 3-3 वर्ष का कारावास से दण्डित किया गया है एवं 5,000-5,000 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया ।

शासन की ओर से लोक अभियोजक जीवनलाल बिसेन के द्वारा पैरवी की गयी।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *