सिवनी

“किसान आंदोलन की संवैधानिकता” विषय पर सामुहिक परिचर्चा व कार्यशाला सम्पन्न

सिवनी। किसी भी विषय या कानून के संबंध में आंदोलन करना संवैधानिक प्रक्रिया को चुनौती माना जाता है क्योंकि विधायिका में बैठे लोग जनता के चुने हुए प्रतिनिधि होते हैं और वे ही विधेयक को पारित करते हैं। उक्ताशय के विचार संस्था प्रमुख डॉ.रामकुमार चतुर्वेदी ने व्यक्त किए, विभागाध्यक्ष अखिलेश यादव एडवोकेट ने समय और परिस्थितियों के आधार पर राजनैतिक दलों के
बदलते दृष्टिकोण नीतियों के आधार पर विषय पर प्रकाश डाला। प्राध्यापक निशांत दुबे ने तीनों कानूनों की तुलना अजन्मे शिशु से करते हुए उसके भयाक्रांत करने वाले प्रसंगों को अनावश्यक बताया। सहायक प्राध्यापक श्रीमति अन्नपूर्णा मिश्रा ने किसानों की समस्या और कानूनों की सार्थकता को बताया।

कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के पूजन से हुआ, तत्पश्चात आज सिवनी जिले के टुरिया जंगल सत्याग्रह का स्मृति दिवस है, जहां 9 अक्टुबर 1930 को इस सत्याग्रह में मुड्डो बाई, रेनो बाई, देभो बाई एवं बिरजू भोई ने डिप्टी कमिश्नर सेमन के आदेश पर सत्याग्रहियों पर चलाई गई गोलीयों से अपना बलिदान दिया था। इन सभी शहीदों के प्रति महाविद्यालय परिवार ने अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।

ज्ञातव्य हो कि डी पी चतुर्वेदी विधि महाविद्यालय सिवनी में
वर्तमान व्यवस्था एवं समस्याओं के अन्तर्गत विधिक, संवैधानिक एवं तत्कालीक विषयों पर विधि विधार्थियों की प्रति शनिवार कार्य दिवस पर सामुहिक परिचर्चा व कार्यशाला का आयोजन होता है आजदिनांक 09 अक्टूबर 2021 शनिवार को सुबह 10 आयोजित की गई। इस कार्यशाला सामुहिक परिचर्चा जिसमें विधि विधार्थियों ने भी अपने सार गर्भित विचार रखे परिचर्चा में संस्था प्रमुख डाॅ.रामकुमार चतुर्वेदी, विभागाध्यक्ष एडवोकेट अखिलेश यादव, प्राध्यापक निशांत दुबे, सहायक प्राध्यापक श्रीमति अन्नपूर्णा मिश्रा , विधार्थियों में वैशाली दशमेर, अतुल कुमार सैयाम, ,आदर्श कहार, , अंकित सनोडिया, , विमलेश चन्द्रवंशी कार्तिकेय सिंह, कांता कुर्वेती, ब्रहमन सिंह, आनंद गौतम, अभिषेक बर्वै, सुमन्त सिंह, शरद, अंकित सनोडिया, अतुल वर्मा, आगम जैन, जितेंद्र ठाकुर, वीरेन्द्र झारिया, नीलेश सनोडिया, प्रभाकर आदि ने अपने विचार व्यक्त किये‌। परिचर्चा का कुशल संचालन विधि विधार्थी आदर्श कहार ने किया। कार्यक्रम में कोरोना प्रोटोकॉल व शासन के निर्देशों का पूर्ण ध्यान रखा गया। ज्ञातव्य हो कि शासन के निर्देश पर कक्षाओं का विधिवत संचालन 15 सितंबर 2021 से नियमित रूप से प्रारंभ है‌।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *