सिवनी स्वास्थ्य

“फिट इण्डिया” कैंपिंग के तहत साईकिल रैली 28 को

सिवनी। संचालनालय खेल और युवा कल्याण विभाग भोपाल के निर्देशानुसार कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग तथा पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के मार्गदर्शन में “फिट इण्डिया” कैंपिंग के तहत सोमवार 28 दिसंबर 20 को प्रातः 08 बजे से साईकिल रैली का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया गया है। साईकिल रैली का शुभारंभ पुलिस थाना कोतवाली सिवनी से प्रारंभ होकर नगर पालिका के सामने से नेहरु रोड, शुक्रवारी चौक, गणेश चौक, गांधी भवन से होकर पोस्ट आफिस के सामने से दल सागर चौपाटी होते हुये बस स्टेंड से होकर शासकीय उर्दू स्कूल में रैली का समापन किया जावेगा। रैली का मुख्य उद्देश्य शारीरिक रुप से स्वस्थ्य रहने के लिये लोगों को प्रेरित करना है ताकि आम व्यक्ति स्वस्थ्य रहें एवं सायकल के उपयोग से ईधन भी बचे तथा वातावरण प्रदूषित होने से भी बचे। सभी व्यक्ति नियमित रुप से अपने फिटनेस में ध्यान देवें इस हेतु फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज जरुर अपनायें और स्वस्थ्य रहें। उक्त साईकिल रैली में शहर के आम नागरिक, खिलाड़ी, छात्र-छात्रायें, खेल संघ के पदाधिकारी, शासकीय/अशासकीय संस्थाओं के अधिकारी/कर्मचारी, पत्रकार बंधु एवं अन्य सभी जो कि पूर्ण रुप से स्वस्थ्य हो उनसे अपनी- अपनी साईकिल के साथ 28 दिसम्बर को प्रातः 07.30 बजे रैली के प्रारंभ स्थल पुलिस थाना कोतवाली में उपस्थित रहने की अपील की की गई है, ताकि रैली प्रारंभ के समय 08.00 बजे तक सभी प्रतिभागियों को व्यवस्थित रुप से कतारबद्ध तरीके से खड़ा कर रैली प्रारंभ की जा सकें। उक्त आयोजन के दौरान के कोविड-19 हेतु शासन स्तर से जारी समस्त दिशा निर्देर्शो का पालन किया जाना अनिवार्य है। जैसे मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंस बनाये रखना आदि। अतः समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता बढ़ाने, शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने, फिट रहने हेतु प्रेरित करने फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज के तहत साईकिल रैली में सभी से उपस्थिति की अपेक्षा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *