सिवनी। खवासा टोल प्लाजा के पास शुक्रवार सुबह 9 बजे ट्रक में बाइक सवार मां बेटे को कुचल दिया। इससे दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। कुरई पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कुरई पुलिस ने बताया कि खैरलांजी निवासी भुवनेश्वर भैरम (50) अपनी मां कौशल्या बाई (65) के साथ बाइक में सवार होकर नागपुर की ओर से आ रहे थे। जैसे ही उन्होंने खवासा के पास स्थित टोल प्लाजा को पार किया वैसे ही पीछे से आ रहे ट्रक क्रमांक एमपी 07 एचबी 2483 के ड्राइवर ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद मां बेटे ट्रक के पहिए के नीचे आकर बुरी तरह घायल हो गए।
जानकारी मिलते ही कुरई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजने की व्यवस्था की। जब तक घायल जिला अस्पताल पहुंचते तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। कुरई पुलिस ने ट्रक जब्त कर आरोपित ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि मरीजों को समय पर उपचार मिल सके इसके लिए कई बार यहां एम्बूलेंस तक नहीं रहती है। जिसके कारण ग्रामीण मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

