सिवनी। कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग के आदेशानुसार जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय के विरूद्ध सतत कार्यवाही जारी है, इसी क्रम में जिला आबकारी अधिकारी जितेन्द्र सिंह गुर्जर के निर्देशन में बुधवार को आबकारी अमले द्वारा उत्तर वृत के बरघाट क्षेत्र के मंडी, जेवनारा और मोहगांव के जंगल एवं नाले किनारे अवैध शराब निर्माण कर रहे स्थानों में दबिश देते हुए आबकारी एक्ट की धारा 34(1) के अन्तर्गत 5 आपराधिक प्रकरण पन्जीबद्ध किये गए जिसमें कुल 55 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई एवं 6450 लीटर महुआ लाहन बरामद कर लाहन सैम्पल निकालकर शेष महुआ लाहन को मौके पर नष्ट किया गया। हाथ भट्टी मदिरा एवं लाहन का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 330750/- रुपए है।
कार्यवाही के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी उत्तर प्रमोद धुर्वे, सहायक जिला आबकारी अधिकारी परमानंद कोरचे, आबकारी उपनिरीक्षक राजेश सिंघल, आबकारी आरक्षक लेखसिंह तेकाम, सुरेन्द्र तिवारी, आनन्द मरावी, व्यासनारायण शर्मा, संतराम मरावी, के.के. गुप्ता, सेवकराम भलावी तथा मुकेश अहिरवार, विशाल राव चौबितकर एवं अनिल विश्वकर्मा उपस्थित रहे।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।