सिवनी। खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर धान एवं मोटे अनाज (ज्वार एवं बाजरा) उपार्जन के लिए किसान पंजीयन का कार्य जारी है। जिले में प्रथम चरण में 66 किसान पंजीयन केन्द्र स्थापित किये किए गए थे। इसी कड़ी में किसानों की सुविधा के लिए 7 नवीन किसान पंजीयन केन्द्र प्रारंभ कर दिए गए हैं।
जिसमें विकासखंड कुरई में सेवा सहकारी समिति मर्यादित गोपालगंज द्वारा समिति कार्यालय खवासा में तथा सेवा सहकारी समिति मर्यादित, चावड़ी समिति द्वारा कुरई में नवीन केन्द्र स्थापित किए गए हैं। विकासखंड केवलारी सेवा सहकारी समिति मर्यादित, खुर्सीपार (छींदा) द्वारा समिति कार्यालय उगली, वृह. सेवा सहकारी समिति मर्यादित, केवलारी द्वारा समिति कार्यालय सरेखाकला, विकासखंड सिवनी सेवा सहकारी समिति मर्यादित सीलादेही द्वारा समिति कार्यालय उड़पानी, विकासखंड बरघाट सेवा सहकारी समिति मर्यादित गनेशगंज द्वारा समिति कार्यालय ताखलाकला एवं सेवा सहकारी समिति मर्यादित, कातलबोड़ी लखनवाड़ा द्वारा समिति कार्यालय लालपुर में नवीन केन्द्र प्रारंभ किया गया है। संबंधित किसानों से समय सीमा से पूर्व अपना पंजीयन करवाने की अपील की गई है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।