सिवनी। जनपद पंचायत सिवनी अंतर्गत छिंदवाड़ा की सीमा से लगे गांव पीपरडाही, चारगांव, बिनेकी मार्ग अत्यधिक जर्जर स्थिति में है। कच्ची सड़क में बारिश के कारण मार्ग में जगह-जगह जहां जलभराव की स्थिति निर्मित हो जाती है। वही कीचड़ दलदल के कारण यहां से पैदल जाना भी दूभर होता है। बाइक के पहिये में चिकनी मिट्टी चिपक जाने से बाइक चालकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
ग्राम वासियों ने बताया कि की पीपरडाही से चारगांव, बिनेकी के ग्रामीणों व छात्र छात्राओं को भी पढ़ाई में बैंकिंग सेवा व हायर सेकेंडरी स्कूल व अन्य कार्यों के लिए प्रतिदिन जाना आना पड़ता है। ऐसे में कीचड़-दलदल मार्ग से किसी भी छोटे-बड़े वाहन चालकों व पैदल राहगीरों को आने-जाने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्रामवासियों में घनश्याम, रघुनंदन, पुष्पक, योगेंद्र आदि ने कलेक्टर से मांग की है कि शीघ्र ही कच्ची सड़क को पक्की सड़क में तब्दील की जाए जिससे आसपास के ग्रामवासियों को आवागमन में असुविधा ना हो।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।