सिवनी। पुलिस आरक्षक द्वारा अपने ही घर में फांसी लगाकर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। घटना के बाद पंचनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में ले लिया है।
कोतवाली थाना प्रभारी महादेव नागोतिया ने बताया है कि पुलिस लाइन में तैनात आरक्षक बृजेश कुमरे (30) का शव गुरुवार सुबह उसके ही एमपीईबी कॉलोनी स्थित घर में फांसी के फंदे पर लटकते मिला। सूचना पर शव को फांसी के फंदे से निकालकर जिला अस्पताल लाया गया। यहां पंचनामा व पोस्टमार्टम कराया गया।
टीआई ने बताया कि मृतक की पत्नी एमपीईबी में पदस्थ है। घटना के दिन बृजेश घर पर अकेला था। फिलहाल खुदकुशी करने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है और ना ही घर या मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट मिला है। इस मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा।
पुलिस आरक्षक पढ़ाई लिखाई में भी काफी योग था, एलएलबी की पढ़ाई कर वह उच्च पदों के लिए कंपटीशन की तैयारी में भी लगा हुआ था। साथ ही घर पर किसी भी प्रकार की आर्थिक तंगहाली की बात भी नहीं थी। ऐसे में आरक्षक ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया यह अज्ञात है।
फरार वारंटी गिरफ्तार
आदेगांव। नरसिंहपुर में दर्ज प्रकरण के डेढ़ वर्ष से फरार स्थाई वारंटी ठाकुर प्रसाद पुत्र गहरी परधान (43) निवासी पतलोन टोला को मुखबिर की सूचना पर आदेगांव पुलिस ने हिरासत मे लेकर कोर्ट पेश किया। यहां से उसे केंद्रीय जेल नरसिंहपुर भेज दिया गया है।
सट्टा खिलाते दो आरोपित के खिलाफ की कार्रवाई
आदेगांव। पुलिस ने पुरवा मार्ग पर सट्टा खिलाते अभिलाष पटेल और अनिल कुमार यादव के खिलाफ सट्टा एक्ट की कार्रवाई की है। आरोपितों से 2590 स्र्पये नकद, मोबाइल सेट, सट्टा पट्टी जब्त का मामला दर्ज किया गया है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।