सिवनी। शनिवार को दोपहर 12:00 बजे गरज चमक के साथ बारिश शुरू हुई जिला मुख्यालय सिवनी के नगरी क्षेत्र समेत आसपास के इलाकों में जोरदार बारिश होने से कुछ देर के लिए सड़कों से आवागमन रुक गया।
जिले में अब तक 743.3 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज – कार्यालय भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी अनुसार 1 जून से 24 सितम्बर 21 तक जिले के कुल 8 विकासखंडों में 743.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। जिसमें विकासखण्ड सिवनी में 899.5 मि.मी., कुरई में 861 मि.मी., बरघाट में 935.6 मि.मी., केवलारी में 767.4 मि.मी., छपारा में 589.4 मि.मी., लखनादौन में 607 मि.मी., धनौरा में 646.2 मि.मी., घंसौर में 640 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। इस प्रकार इस वर्ष कुल 5946.1 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई जो कि विगत वर्ष इस दौरान दर्ज की गई 9742.8 मिमी वर्षा से 3796.7 मिमी कम है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।