क्राइम सिवनी

पुलिस जवान हत्याकांड : पांच आरोपी गिरफ्तार, गड्ढा पहले से ही,,,

सिवनी। लखनवाड़ा थाना अंतर्गत गांव जैतपुर निवासी पुलिस जवान प्रधान आरक्षक विजय बघेल की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने पांच आरोपी को धर दबोचा है।

छिंदवाड़ा के चांद थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक विजय बघेल की निर्मम हत्या कर आरोपितों ने उनके शव को सिवनी के बम्होडी गांव के पास दफनाए जाने के लिए पहले से ही बम्होडी गांव में जेसीबी से गड्ढा करवा लिया था। वही चौरई थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा ने बताया कि शुक्रवार को पांचों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। इस मामले की विवेचना जारी है।

वही चौरई थाना प्रभारी ने बताया कि पांच आरोपियों में राहुल पिता संतोष नेमा (33), मोनू पिता पेशिया ठाकुर (25) निवासी बारापत्थर सिवनी, अनुल पिता सतीश चौरसिया (23) निवासी अंडा मोहल्ला चौरई जिला छिंदवाड़ा, सचिन पिता यशवंत शर्मा (26) निवासी गोरैया थाना चौरई तथा दीपक उर्फ शानू पिता सुमेरी कहार (22) निवासी गुरैया थाना शामिल है।

आरोपितों ने बम्होडी में लगभग 6 फीट गहरा गड्ढा निर्माण के लिए भूमि पूजन आदि कार्य को लेकर पहले ही खुदवा लिया था। उसी दिन दोपहर 3 बजे आरोपीतो में राहुल नेमा ने अपने अन्य चार साथियों के साथ चौरई स्थित अपने निर्माणाधीन सृष्टि नगर परिसर स्थित कार्यालय में प्रधान आरक्षक विजय बघेल को बुलाकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद वह सफेद रंग की कार एमपी 22 सीए 6086 की डिक्की में शव को रखकर बम्होडी लाकर रात के अंधेरे में गड्ढे में दफना दिया। वही पुलिस ने बताया कि प्रधान आरक्षक विजय बघेल व मुख्य आरोपी राहुल मूल रूप से सिवनी के निवासी हैं और दोनों का पूर्व से आपस में अच्छा खासा परिचय है। लगभग डेढ़ साल पहले राहुल को पैसों की आवश्यकता होने पर मृतक विजय से रुपए उधार लिए थे। मृतक द्वारा राहुल से बार-बार अपने पैसे वापस मांगे जा रहे थे जिससे उनके बीच वाद-विवाद की स्थिति निर्मित हुई और राहुल ने उसकी हत्या की साजिश रच डाली। हत्या के दौरान मृतक विजय वर्दी पहने हुए थे और आरोपियों द्वारा बम्होडी में शव दफनाए जाने के दौरान भी मृतक पुलिस ड्रेस में ही था।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *