सिवनी। देश की 10 ट्रेड यूनियनों ने शुक्रवार 24 सितंबर को केंद्र सरकार की किसान व मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ एक दिवसीय हड़ताल कर विरोध प्रदर्शन किया।
200 सालों के संघर्ष के बाद देश में मजदूरों व कर्मचारी वर्ग के संरक्षण में 44 नियम बनाए गए थे। मप्र एटक मजदूर यूनियन की प्रांतीय उपाध्यक्ष किरण प्रकाश व जिला संयोजक डीडी वासनिक ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद मजदूरों व कर्मचारियों के हितों को अनदेख किया जा रहा है। अच्छे दिन का सपना दिखाकर सरकार पूंजी पतियों को मालामाल करने में लगी हुई है। 24 सितंबर को पूरे देश में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा-उषा, मध्यांह भोजन कर्मी अर्थात रसोईया व योजना से जुड़े वर्कस हड़ताल पर हैं।




— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।