सिवनी। सुनवारा स्थित नदी से गणेश प्रतिमा का विसर्जन कर वापस गांव लौट रहे लोगों का वाहन सोमवार की शाम पलट गया। जिससे वाहन में सवार लगभग 8 युवक घायल हुए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनवारा गांव में स्थापित की गई गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन सोमवार की शाम लगभग 5.30 बजे एक 407 वाहन में प्रतिमा को रखकर विसर्जन के लिए सुनवारा स्थित नदी ले जाया गया। जहां गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने के बाद सभी लोग वाहन में सवार होकर मांग वापस लौट रहे थे तभी वाहन चालक का नियंत्रण वाहन से हट गया और 407 वाहन सड़क किनारे पलट वाहन के पलटते ही चीख-पुकार मच गई वहीं घायलों को उपचारार्थ अस्पताल ले जाया गया है जहां उनका उपचार जारी है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।