मातृधाम पहुँचे दंडी स्वामी श्रीसदानंद सरस्वतीजी महाराज

सिवनी/मातृधाम। चातुर्मास के पश्चात भादो पूर्णिमा में मातृधाम पहुँचे दंडी स्वामी श्री सदानंद सरस्वतीजी महाराज का ग्रामवासियो ने सानिध्य प्राप्त कर आशीर्वाद लिया।

मातृधाम प्रभारी धर्मवीर अजित तिवारी ने बताया कि पूज्य महाराजश्री तथा दंडी स्वामी श्रीसदानंद सरस्वतीजी महाराज (श्री शंकराचार्य मठ द्वारका), एवम दंडी स्वामी श्री अविमुक्तेस्वरानंद जी महाराज (श्री शंकराचार्य मठ ज्योतिष) का चातुर्मास गुरुपूर्णिमा से द्विपीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य जी महाराज की तपस्थली झोतेश्वर में सम्पन्न हुआ। जिसके बाद आज भादो पूर्णिमा में नारायण स्वरूप दंडी स्वामी श्री सदानंद जी महाराज मातृधाम पहुँचे। जहाँ माता त्रिपुरसुंदरी के दर्शन के बाद ग्रामवासियो को स्वामीजी का आशीर्वाद और सानिध्य प्राप्त हुआ। साथ ही मातृधाम/काशी निवासी हितेंद्र शास्त्रीजी भी श्रीविद्या से पूर्णाभिषिक्त होकर चतुरमास में लगातार दो माह से परमहंसी गंगा आश्रम में गुरु जी के सानिध्य में सत्संग प्राप्त कर अपने ग्रह ग्राम पहुँचे ।

स्वामी जी कुछ समय यहाँ बिताने के बाद गुरुधाम पहुँचे जहाँ गुरुरत्नेश्वर महादेव के दर्शन कर झोतेश्वर रवाना हो गए।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *