सिवनी। बीते रविवार से जिले भर में हो रही रिमझिम बारिश का दौर अभी थमा नहीं है, वही रात में हुई बारिश के कारण जिले भर के नदी नाले उफान पर हैं। वही केवलारी की सागर नदी भी उफान पर है। इसके साथ ही कुछ पुराने पुल डूब गए हैं जिसके कारण वहां से आना जाना ठप हो गया है।
बारिश के कारण जिला मुख्यालय के कई शासकीय कार्यालय परिसर में कई जम गई है जिसके कारण भी लोग वहां से जाने आने के दौरान फिसल कर गिर कर जख्मी हो रहे हैं। इन्हीं में से एक जिला मुख्यालय स्थित मत्स्य विभाग परिसर में कई जमा हो गई है। साफ सफाई के अभाव के कारण यहां से निकलने वाले एक महिला, पुरुष भी गिरकर घायल हो गए हैं। साथ ही मत्स्य विभाग में कार्यरत एक महिला कर्मचारी भी फिसल कर गिर गई।
इसी प्रकार से डाक विभाग के पासपोर्ट कार्यालय जाने आने वाले परिसर मार्ग के में भी काई जमा हो गई है। इस प्रकार के अनेक कार्यालय ऐसे हैं जहां काई जमा हो गई है। लोगों ने काई को नष्ट करने वाले पाउडर डाले जाने व उचित मांग साफ-सफाई की उचित व्यवस्था बनाए जाने की मांग की है।

जिले में अब तक 708.9 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज – कार्यालय भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी अनुसार 1 जून से 20 सितम्बर 21 तक जिले के कुल 8 विकासखंडों में 708.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। जिसमें विकासखण्ड सिवनी में 885.9 मि.मी., कुरई में 821.0 मि.मी., बरघाट में 921.6 मि.मी., केवलारी में 758.2 मि.मी., छपारा में 577.2 मि.मी., लखनादौन में 515.5 मि.मी., धनौरा में 557.8 मि.मी., घंसौर में 634.0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। इस प्रकार इस वर्ष कुल 5671.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई जो कि विगत वर्ष इस दौरान दर्ज की गई 9456.9 मिमी वर्षा से 3785.7 मिमी कम है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।