सिवनी। विगत दिवस हुए भाजपा के जिला उपाध्यक्ष नरेन्द्र ठाकुर गुड्डू और जिला मंत्री अधिवक्ता विनोद सोनी के बीच हुए टकराव के मामले में जिले के संगठन प्रभारी हितानंद गौतम ने पूरे मामले की जानकारी जुटाई है। विगत दिवस सिवनी आए संगठन प्रभारी गौतम ने यहां भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक दुबे, पूर्व जिलाध्यक्ष, विधायकों सहित अन्य नेताओं से पूरे मामले की जानकारी एकत्र की है। उनकी रिपोर्ट के आधार पर प्रदेश संगठन द्वारा आगामी कार्रवाई का फैसला किया जाएगा। भाजपा के दोनों नेताओं के बीच सालों से चल रही पुरानी रंजिश व 14 सितंबर से प्रारंभ हुए नए विवाद के चलते पार्टी की हुई किरकिरी को देखते हुए भाजपा सूत्र दोनों पर कार्रवाई की संभावना जता रहे हैं।
गौरतलब है कि 14 सितंबर की शाम शुक्रवारी में जब गुड्डू एक दवा दुकान से दवा ले रहा था, तभी सोनी से उसका सामना हो गया। सोनी व उसके पक्ष के लोगों द्वारा मारपीट की गई, जिससे गुड्डू जान बचाकर वहां से भागा था। इसके बाद दोनों पक्ष परिवार व समर्थकों सहित कोतवाली थाना पहुंच गए। थे। थाना में भी झूमाझटकी व विवाद हो गया था। अगले रोज 15 सितंबर को गणेश चौक में सोनी पर हमला हो गया था। हमले के मामले में पुलिस ने गुड्डू के साले अभयजी भारद्वाज सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। वहीं दोनों पक्ष की महिलाओं द्वारा महिला थाना में भी प्रकरण दर्ज कराया गया है। महिला थाना पुलिस का कहना है कि विवेचना की जा रही है।

